विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2023

IPL में अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी तो देख ली, लेकिन बल्लेबाजी कब? मुंबई इंडियंस ने Video शेयर कर फैन्स की जिज्ञासा बढ़ा दी

Arjun Tendulkar: आखिरकार अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल में अपना पहला विकेट भी मिल गया. हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अर्जुन ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट हासिल किया. अर्जुन ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी की झलक दिखा दी है.

IPL में अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी तो देख ली, लेकिन बल्लेबाजी कब? मुंबई इंडियंस ने Video शेयर कर फैन्स की जिज्ञासा बढ़ा दी
अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल डेब्यू

Arjun Tendulkar: आखिरकार अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल में अपना पहला विकेट भी मिल गया. हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अर्जुन ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट हासिल किया. अर्जुन ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी की झलक दिखा दी है. अब फैन्स उनकी बैटिंग की भी झलक देखने को बेकरार हैं. बता दें कि अर्जुन ने अपने डेब्यू रणजी मैच में शतक भी लगाया था. ऐसे में उनसे बल्लेबाजी को लेकर भी उम्मीद बढ़ गई है. इसी बीच मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अर्जुन बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अर्जुन बल्ले से बड़े-बड़े शॉट मारते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. 

इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स अब यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अर्जुन अपनी बल्लेबाजी का भी जलवा आईपीएल में दिखा दें.  बता दें कि 2021 से अर्जुन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे, लेकिन पिछले 2 साल से उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिली था. 

केकेआर के खिलाफ इस सीजन अर्जुन को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला. अपने पहले मैच में अर्जुन ने 2 ओवर में 17 रन दिए थे. वहीं, हैदराबाद के खिलाफ मैच में अर्जुन ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 18 रन  देकर 1 विकेट लिए. हैदराबाद के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में 20 रन बनाकर अर्जुन मैच की हीरो बन गए थे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

}

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: