
Arjun Tendulkar: आखिरकार अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल में अपना पहला विकेट भी मिल गया. हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अर्जुन ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट हासिल किया. अर्जुन ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी की झलक दिखा दी है. अब फैन्स उनकी बैटिंग की भी झलक देखने को बेकरार हैं. बता दें कि अर्जुन ने अपने डेब्यू रणजी मैच में शतक भी लगाया था. ऐसे में उनसे बल्लेबाजी को लेकर भी उम्मीद बढ़ गई है. इसी बीच मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अर्जुन बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अर्जुन बल्ले से बड़े-बड़े शॉट मारते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
𝕊𝕥𝕣𝕚𝕜𝕚𝕟𝕘 so good, you'd think it was their first job 😍 Look again 😉#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/2QRlreAOID
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 19, 2023
इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स अब यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अर्जुन अपनी बल्लेबाजी का भी जलवा आईपीएल में दिखा दें. बता दें कि 2021 से अर्जुन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे, लेकिन पिछले 2 साल से उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिली था.
केकेआर के खिलाफ इस सीजन अर्जुन को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला. अपने पहले मैच में अर्जुन ने 2 ओवर में 17 रन दिए थे. वहीं, हैदराबाद के खिलाफ मैच में अर्जुन ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 18 रन देकर 1 विकेट लिए. हैदराबाद के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में 20 रन बनाकर अर्जुन मैच की हीरो बन गए थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
}
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं