विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2022

Ranji Trophy: ड्रॉ पर खत्म मैच में Arjun Tendulkar का ऑलराउंड प्रदर्शन, लेकिन इस मामले में चूक गए युवा स्टार

Ranji Trophy 2022-23: गोवा और राजस्थान के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी के मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने पहली पारी में 120 रन बनाने के साथ 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. हालांकि सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) को उनके दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Ranji Trophy: ड्रॉ पर खत्म मैच में Arjun Tendulkar का ऑलराउंड प्रदर्शन, लेकिन इस मामले में चूक गए युवा स्टार
Arjun Tendulkar

Goa vs Rajasthan: अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के डेब्यू मैच में शतक के कारण चर्चा में रहा गोवा और राजस्थान के बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप सी का मैच शुक्रवार को पोरवोरिम में नीरस ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ जिसमें चार दिन में केवल एक-एक पारी ही समाप्त हो पाई. सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) (212 रन) के दोहरे शतक और अर्जुन तेंदुलकर  (Arjun Tendulkar Century) (120 रन) के शतक की मदद से गोवा ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 547 रन के विशाल स्कोर पर समाप्त घोषित की थी. राजस्थान ने इसके जवाब में तीसरे और चौथे दिन बल्लेबाजी करते हुए 456 रन बनाए.

गोवा ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक राजस्थान के छह विकेट 245 रन पर निकालकर उम्मीद जगाई थी लेकिन शुक्रवार को सुबह दो विकेट जल्दी निकालने के बावजूद निचले क्रम के बल्लेबाज अराफात खान (नाबाद 80) और मानव सुतार (48) ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इन दोनों के अलावा अनिकेत चौधरी ने 38 रन बनाए.

तेंदुलकर ने चौधरी को आउट करके राजस्थान की पारी का अंत किया. तेंदुलकर ने मैच में शतक बनाने के अलावा 104 रन देकर तीन विकेट भी हासिल किए. गोवा की तरफ से मोहित रेदकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 113 रन देकर पांच विकेट लिए.

Kerala v Jharkhand

ग्रुप सी के एक अन्य मैच में केरल ने झारखंड को 85 रन से हराकर छह अंक हासिल किए. केरल ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 187 रन पर समाप्त घोषित करके झारखंड के सामने 323 रन का लक्ष्य रखा.

झारखंड की टीम कुमार कुशाग्र के 92 रन के बावजूद 237 रन पर आउट हो गई. केरल की तरफ से बैशाख चंद्रन ने पांच और जलज सक्सेना ने चार विकेट लिए.

कर्नाटक और सेना के बीच खेला गया एक अन्य मैच ड्रॉ रहा. कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए जबकि दूसरी पारी चार विकेट पर 253 रन बनाकर समाप्त घोषित की. उसकी इस पारी का आकर्षण रविकुमार समर्थ के नाबाद 119 रन रहे. मयंक अग्रवाल ने भी 73 रन का योगदान दिया.

अपनी पहली पारी में 261 रन बनाने वाली सेना की टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 150 रन बनाकर मैच ड्रॉ करवाया. सेना की तरफ से रवि चौहान ने नाबाद 66 और अंशुल गुप्ता ने नाबाद 71 रन बनाए.

IND vs BAN Test: “लंबा समय लगा”, Shubman Gill ने पहले टेस्ट शतक के बारे में कहा

Ranji Trophy: ईशान किशन का लगातार दूसरा शतक, बल्ले के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से भी ढाया कहर

मां का जज़्बा, कहा- "नून रोटी खाएंगे.. फुटबॉल ज़रूर खिलाएंगे"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: