
Arjun tendulkar Bhuvneshwar Kumar: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों कैच कराकर आईपीएल (Arjun IPL 1st Wicket) में अपना पहला विकेट हासिल किया. भुवी 2 रन बनाकर अर्जुन की गेंद पर कैच आउट हो गए. बता दें कि आईपीएल में अर्जुन का यह केवल दूसरा ही मैच था. अपने दूसरे मैच में अर्जुन को आईपीएल करियर का पहला विकेट भुवी के रूप में मिला. भुवी को आउट कर अर्जुन ने अपना पिता सचिन तेंदुलकर का बदला ले लिया है.
दरअसल, भुवी अकेले ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर को 0 पर आउट करने में कामयाबी पाई थी. अब अर्जुन ने भुवी को आउट कर अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल किया है. सबसे हैरानी की बात ये है कि 14 साल पहले भुवी ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम, उप्पल में ही सचिन को रणजी ट्रॉफी के मैच में 'डक' पर आउट किया था. वहीं, अब अर्जुन ने भी हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम, उप्पल में भुवी को आउट कर आईपीएल में अपना पहला विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया है.
2009
— North Stand Gang - Wankhede (@NorthStandGang) April 18, 2023
Bhuvneshwar Kumar is the only bowler to dismiss Sachin Tendulkar for a duck in Ranji Trophy.
2023
Arjun Tendulkar dismisses Bhuvneshwar Kumar as his first IPL wicket.
Cricket, we will you forever and ever.pic.twitter.com/XSpRdm9cRp
एक तरह से अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल करियर में अपना पहला शिकार उस खिलाड़ी को बनाया है जिसने सालों पहले पिता तेंदुलकर को रणजी ट्रफी के फाइनल में शून्य पर आउट किया था. साल 2008-09 के रणजी ट्रॉफी फाइनल में भुवी ने सचिन को 0 पर आउट कर दिया था.
Both instances have come at Rajiv Gandhi Stadium, Uppal in Hyderabad, 14 years apart! https://t.co/0S7f23AjWd
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 18, 2023
मैच में अर्जुन ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 18 रन देकर 1 विकेट लिए. वहीं, मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 192 रन बनाए थे जिसमें कैमरन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 64 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन बनाकर आउट गई. मुंबई इंडियंस ने यह मैच 14 रनों से जीत लिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: ‘यॉर्कर किंग' बने अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में दिलाई मुंबई को जीत, झटका पहला विकेट
* रोहित शर्मा ने दोहराया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं