
IPL 2023: महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां पदार्पण किया. डेब्यू करते ही अर्जुन ने एक खास कमाल भी कर दिया. बता दें कि सचिन और अर्जुन (Sachin and Arjun) की पिता-पुत्र की पहली ऐसी जोड़ी बनी, जो आईपीएल में खेली है. अर्जुन तेंदुलकर को सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने 2021 में अपने टीम के साथ जोड़ा था. 2021 और 2022 में अर्जुन को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन आखिरकार 2023 के आईपीएल में अर्जुन को डेब्यू करने का मौका मिला. अर्जुन के आईपीएल डेब्यू में सबसे खास बात ये रही कि उन्हें पहला ओवर भी कराया गया.
When Arjun Tendulkar bowled his first delivery for Mumbai Indians pic.twitter.com/JPPzQOchBD
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) April 16, 2023
अपने पहले ओवर में अर्जुन ने 5 रन दिए और विकेट लेते-लेते चूक गए थे. अर्जुन के पहले ओवर की पहली गेंद का सामना रहमुल्लाह गुरबाज ने किया था. ऐसा था अर्जुन का पहला ओवर
पहली गेंद पर- कोई रन नहीं
दूसरी गेंद पर -2 रन
तीसरी गेंद पर- 1 रन
चौथी गेंद पर- 1 रन
पांचवीं गेंद पर - कोई रन नहीं
छठी गेंद पर - 1 रन
कुल 5 रन एक ओवर में
What a fabulous coincidence! @sachin_rt#IIPL2023 #MIvKKR pic.twitter.com/uwRzESgM2P
— 100MB (@100MasterBlastr) April 16, 2023
सचिन-अर्जुन का अजब-गजब संयोग
बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने भी अपने पहले ओवर में 5 रन दिए थे. साल 2009 में पहली बार सचिन ने मुंबई इंडियंस की ओर से अपना पहला ओवर फेंका था. सबसे हैरानी के बात ये थी कि सचिन ने आईपीएल में अपना पहला ओवर केकेआऱ के खिलाफ ही फेंका था. वहीं, अर्जुन ने भी आईपीएल में अपना पहला ओवर केकेआऱ की टीम के खिलाफ किया और 5 रन दिए. सचिन की बेटी सारा ने इंस्टा स्टोरी पर इस संयोग को शेयर भी किया है. बता दें कि सारा भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं.
This Clip 😍@ImRo45 || #ArjunTendulkar ❤️ pic.twitter.com/4oluc6WhIO
— Sai Kiran NTRohit 🌊 (@saikirannuthal3) April 17, 2023
रणजी में अर्जुन ने डेब्यू कर किया था गजब का कारनामा
इससे पहले अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच में अर्जुन ने शतक लगाकर अपने पिता सचिन तेंदुलकर के रणजी डेब्यू में किए गए कारनामें को दोहरा दिया था. अर्जुन ने अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच राजस्थान के खिलाफ खिलाफ खेला था और 120 रन की पारी खेली थी. वहीं जब सचिन ने अपना रणजी डेब्यू किया था तो तेंदुलकर ने शतक लगाया था.
Father and Son turning out for the same franchise 10 years on. A historic first in the IPL. Good luck Arjun Tendulkar.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 16, 2023

आईपीएल 2023 में अपने पहले मैच में अर्जुन का कैसा रहा परफॉर्मेंस
केकेआऱ के खिलाफ आईपीएल मे अपने पहले मैच में अर्जुन ने 2 ओवर की गेंदबाजी की और 17 रन दिए. उनकी गेंदबाजी में हालांकि स्पीड कप दिखी लेकिन लेंथ उनकी अच्छी रही थी. पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने अर्जुन की गेंदबाजी पर अपनी राय दी. श्रीसंत ने कहा कि, अपना पहला मैच सही आत्विश्वास के साथ अर्जुन ने खेला है. मुझे लगता है कि उन्होंने अपना पहला गेम असाधारण रूप से अच्छा खेला. वहीं, क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने कहा कि, मैं अर्जुन के छक्का लगाते हुए देखना चाहता था. लेकिन उम्मीद है कि मुझे अर्जुन से आने वाले मैचों में ऐसा देखने को मिलेगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: शमी के खिलाफ 'करामाती' शॉट खेलना बटलर को पड़ा भारी, उड़ गया स्टंप, शमी ने दिया ये रिएक्शन
* सचिन ने आईपीएल का पहला मैच खेले बेटे अर्जुन के लिए लिखा भावुक संदेश, सभी पिताओं को दे रहा प्रेरणा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं