विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2024

क्या आप केबीसी प्रतियोगी से बेहतर हैं, नहीं दे सका पंत और अय्यर से जुड़े इस 80 हजार रुपये के सवाल का जवाब

आप खुद अपना ज्ञान परखें आप इस सवाल का जवाब ढूंढिए और अपने क्रिकेट ज्ञान को कसौटी पर परखिए कि आप केबीसी प्रतियोगिता से कितना बेहतर हैं? या आप कितने प्रयासों में सही जवाब हासिल खुद से कर पाते हैं.

क्या आप केबीसी प्रतियोगी से बेहतर हैं, नहीं दे सका पंत और अय्यर से जुड़े इस 80 हजार रुपये के सवाल का जवाब
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत
नई दिल्ली:

बहुत ही हैरानी की बात है कि हाल ही में शुरू हुए कौन बनेगा करोड़पति (KBC season 16) में भाग लेने वाले फैंस से अमिताभ बच्चन (Ambitabh Bachchan) ने क्रिकेट से जुड़ा अस्सी हजार रुपये का आसान सवाल पूछा, लेकिन वह इसका जवाब नहीं दे सका. जवाब देने के प्रयास में उसने  दो लाइफ लाइन भी गंवा दीं. यह बात अलग है कि बाद में वह किसी तरह आगे बढ़ने में सफल रहा.राम किशोर नाम के इस शख्स से बच्चन ने ऐसा सवाल पूछा था, जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत का नाम शामिल था. 

सवाल यह था कि आईपीएल का वह कौन सा कप्तान है, जिसने कभी भी भारतीय टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया. सवाल था;  "इन खिलाड़ियों में कौन सा ऐसा प्लयेर है जिन्होंने 2024 में आईपीएल में अपनी टीम की कप्तानी की, लेकिन वह अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है?, इसक तहत अमिताभ बच्चन ने चार विकल्प A. श्रेयस अय्यर B. हार्दिक पांड्या C. संजू सैमसन D. ऋषभ पंत के विकल्प राम किशोर को दिए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

बहरहाल, राम किशोर को जवाब देने में बहुत ही परेशानी आई और उन्होंने लाइफ लाइन का सहारा लिया.  पहले उन्होंने अपने दोस्त से "फोन ए फ्रेंड" से संपर्क साधा, लेकिन उनका मित्र भी जवाब देने में सफल रहा. इसके बाद राम किशर ने "डबल डिप" का सहारा लिया. डबल डिप का इस्तेमाल करने के बावजूद राम किशोर ने श्रेयस अय्यर को चुना. बच्चन के गलत जवाब कहने के बाद हालांकि राम किशोर ने दूसरा विकल्प चुन लिया और इस बार वह सही नाम लेकर आगे बढ़ गए. राम किशोर तो दो झटके खाने के बाद किसी तरह आगे बढ़ गए. देखते हैं कि आपका क्रिकेट ज्ञान किस स्तर का है. इससे इतर आप खुद अपना ज्ञान परखें आप इस सवाल का जवाब ढूंढिए और अपने क्रिकेट ज्ञान को कसौटी पर परखिए कि आप केबीसी प्रतियोगिता से कितना बेहतर हैं? या आप कितने प्रयासों में सही जवाब हासिल खुद से कर पाते हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: