विराट कोहली के 'डायनासोर' अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर बने मजेदार Memes, लोगों ने कहा- इट्स मैजिक..

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो डायनासोर बने हुए नजर आए थे. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी

विराट कोहली के 'डायनासोर' अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर बने मजेदार Memes, लोगों ने कहा- इट्स मैजिक..

विराट कोहली के डायनासोर वाले अवतार पर सोशल मीडिया पर बने मजेदार मीम्स

कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो डायनासोर बने हुए नजर आए थे. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. यही नहीं वीडियो को देखकर कई विख्यात लोगों ने कमेंट किया था. अब कोहली के इस वीडियो पर फैन्स लगातार मजेदार मीम्स बना रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोगों ने कोहली के वीडियो को ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया के रोहित के किरदार से तुलना करके मीम्स बनाई है तो किसी यूजर ने कोहली की तुलना 'हम आपके हैं कौन' के गाने 'धिक ताना धिक ताना' डांस स्टेप्स से कर रहे हैं. बता दें कि इस समय सभी क्रिकेटर घरों में रहकर अपने परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. ऐसे में क्रिकेटर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर फैन्स का मरोरंजन कर रहे हैं. 

बता दें कि कोहली ने हाल ही में भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के साथ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत की थी, इस दौरान दोनों दिग्गजों ने अपने शुरूआती दिनों को याद किया. इसी क्रम में विराट ने एक बड़ा खुलासा किया. कोहली ने इंस्टाग्राम लाइव में कहा कि एक समय घरेलू टीम में चयन के लिए उनके पिता से पैसे मांगे गए थे. कोहली ने इस बारे में बात की और कहा कि उस दौरान मैं काफी अच्छा खेल रहा था.  सभी को उम्मीद थी कि मैं जल्द ही स्टेट टीम में शामिल हो सकता हूं.

उसी समय स्टेट टीम की ओर से किसी शख्स ने मेरे पिता से बात की और कहा कि आपका बेटा अच्छा खेल रहा है लेकिन यदि आप अपने बेटे को जल्द से स्टेट टीम में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ अलग करना होगा. मेरे पिता उस शख्स के इशारे को समझ गए थे. वह शख्स मेरे टीम में चयन को लेकर पैसे मांग रहा था.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

लेकिन मेरे पिता मेहनत करके वकील बने थे, उन्हें ऐसी भाषा पसंद नहीं थे. इसलिए मेरे पिता ने उस शख्स की नहीं सुनी. कोहली ने कहा कि मेरे पिता ने कहा कि मेरा बेटा अपने दम पर स्टेट टीम में शामिल होगा. लेकिन पैसे देकर उसका चयन टीम में नहीं करा सकता हूं. उस समय मेरा चयन दिल्ली की टीम में नहीं हुआ था जिसके बाद मुझे काफी निराशा हुई. लेकिन आज मैं यह बात सोचता हूं तो मुझे अपने पिता पर गर्व है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.