
Yashasvi Jaiswal : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट (IND vs ENG) मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 214 रन बनाए. जायसवाल ने लगातार दो टेस्ट में दो दोहरा शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. जायसवाल की ऐसी बल्लेबाजी ने फैन्स ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. एक ओर जहां जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है तो वहीं भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने उनसे गेंदबाजी करने की भी अपील कर डाली है. दरअसल, तीसरे टेस्ट मैच के बाद कुंबले ने जायसवाल से बात की और कहा कि, मैंने आपको गेंदबाजी करते हुए देखा है, मैं चाहता हूं कि आप अपनी गेंदबाजी मैच में भी जारी रखें. " जियो सिनेमा पर बात करते हुए कुंबले ने जायसवाल से कहा, "मैंने तुम्हें हाथ घुमाते हुए देखा है, अपनी गेंदबाजी में कभी हार मत मानो और एक अच्छे लेग स्पिनर बनो." जिसके बाद जायसवाल ने रिप्लाई दिया और कहा, "कभी नहीं सर, मैं हमेशा लेग स्पिन का अभ्यास करता रहूंगा." (Yashasvi Jaiswal leg spin bowling)
दरअसल, बातचीत में कुंबले ने जायसवाल से कहा, "आपकी बल्लेबाजी शानदार थी. लेकिन एक चीज जो मैंने देखी है, जिसे मैं चाहता हूं कि आप भी जारी रखें, वह यह है कि आपके पास प्राकृतिक लेग स्पिन गेंदबाजी करने की कला है. मैं चाहता हूं कि आप उसपर भी वर्क करें. उस पर हार मत मानो. क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि वह कब काम आ जाए. जाओ कप्तान से कहो कि कुछ ओवर आपको भी गेंद डालने के लिए दे."कुंबले के इतना कहने पर जायसवाल ने भी रिएक्ट किया और कहा, रोहित हमेशा मुझसे कहते रहते हैं. रोहित ने मुझसे तैयार रहने को कहा और मैं हमेशा हां में तैयार रहता हूं".
सीरीज की बात करें तो तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. यशस्वी ने अबतक 545 रन बना लिए हैं. जायसवाल ने दो दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. कोहली और कांबली के बाद जायसवाल टेस्ट में लगातार दो दोहरा शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं. इसके अलावा जायसवाल टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में दोहरा शत लगाने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज भी हैं.
यह भी पढ़ें:
भारत और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. इस समय सीरीज में भारत इंग्लैंड से 2-1 से आगे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं