विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

Angelo Mathews: कप्तान शाकिब को पवेलियन भेजकर मैथ्यूज़ ने ऐसे लिया टाइम आउट होने का बदला, सेलिब्रेशन हुआ वायरल

Angelo Mathews: बांग्लादेश की टीम की शरुआत अच्छी नहीं रही बांग्लादेश को तंज़ीद हसन के रूप में पहला झटका लगा और फिर टीम जब 41 रन पर थी तब लिटन दासके रूप में दूसरा झटका लगा

Angelo Mathews: कप्तान शाकिब को पवेलियन भेजकर मैथ्यूज़ ने ऐसे लिया टाइम आउट होने का बदला, सेलिब्रेशन हुआ वायरल
Angelo Mathews Celebrates Shakib Al Hasan Wicket

Angelo Mathews: भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में चरिथ असलंका (Charith Aslanka Century) के जुझारू शतक के बावजूद श्रीलंका आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में सोमवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 279 रन पर सिमट गया. असलंका ने अपने दूसरे शतक के दौरान 105 गेंद में पांच छक्कों और छह चौकों से 108 रन की पारी खेली. उन्होंने धनंजय डिसिल्वा (34) के साथ छठे विकेट के लिए 78 और सदीरा समरविक्रम (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन इसके बावजूद टीम 49.3 ओवर में आउट हो गई.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शरुआत अच्छी नहीं रही बांग्लादेश को तंज़ीद हसन के रूप में पहला झटका लगा और फिर टीम जब 41 रन पर थी तब लिटन दासके रूप में दूसरा झटका लगा लेकिन उसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और नजमुल हुसैन के बीच शानदार साझेदारी से बांग्लादेश जीत की ओर आसानी से बढ़ता हुआ दिख रहा था.

एंजोल मैथ्यूज़ की गेंदबाज़ी ने बांग्लादेश को तगड़ा झटका दिया जब एंजोल मैथ्यूज़ ने असलंका के हाथों कैच लपकवाया और शाकिब को पवेलियन भेजा और एंजोल मैथ्यूज़ (Angelo Mathews Celebrates Shakib Al Hasan Wicket) के सेलिब्रेशन ने ये दिखा दिया की टाइम आउट के फैसले से एंजोल मैथ्यूज़ कितने निराश थे. जश्न के दौरान मैथ्यूज़ अपने कलाई की ओर इशारा करते हुए मनो कह रहे की टाइम ख़त्म हो गया आपका.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com