
Angelo Mathews: भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में चरिथ असलंका (Charith Aslanka Century) के जुझारू शतक के बावजूद श्रीलंका आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में सोमवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 279 रन पर सिमट गया. असलंका ने अपने दूसरे शतक के दौरान 105 गेंद में पांच छक्कों और छह चौकों से 108 रन की पारी खेली. उन्होंने धनंजय डिसिल्वा (34) के साथ छठे विकेट के लिए 78 और सदीरा समरविक्रम (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन इसके बावजूद टीम 49.3 ओवर में आउट हो गई.
Angelo Mathews' reply to the Timed Out enforced by Shakib Al Hasan 👀#AngeloMathews #Timedout #SLvsBAN pic.twitter.com/Ao7as2yAzs
— Ajay Ahire (@Ajayahire_cric) November 6, 2023
One of the cold moments in World Cup history. pic.twitter.com/ETyfg5yz1L
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 6, 2023
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शरुआत अच्छी नहीं रही बांग्लादेश को तंज़ीद हसन के रूप में पहला झटका लगा और फिर टीम जब 41 रन पर थी तब लिटन दासके रूप में दूसरा झटका लगा लेकिन उसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और नजमुल हुसैन के बीच शानदार साझेदारी से बांग्लादेश जीत की ओर आसानी से बढ़ता हुआ दिख रहा था.
एंजोल मैथ्यूज़ की गेंदबाज़ी ने बांग्लादेश को तगड़ा झटका दिया जब एंजोल मैथ्यूज़ ने असलंका के हाथों कैच लपकवाया और शाकिब को पवेलियन भेजा और एंजोल मैथ्यूज़ (Angelo Mathews Celebrates Shakib Al Hasan Wicket) के सेलिब्रेशन ने ये दिखा दिया की टाइम आउट के फैसले से एंजोल मैथ्यूज़ कितने निराश थे. जश्न के दौरान मैथ्यूज़ अपने कलाई की ओर इशारा करते हुए मनो कह रहे की टाइम ख़त्म हो गया आपका.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं