
श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) और पाकिस्तान की स्पिनर तुबा हसन (Tuba Hassan) को मई महीने के लिये आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया. मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए 344 रन बनाये. जनवरी 2021 में इन पुरस्कारों की शुरूआत के बाद मैथ्यूज इसे पाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं. उन्होंने श्रीलंका के असित फर्नांडो और बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को पछाड़ा.
मैथ्यूज ने कहा,‘‘यह पुरस्कार पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं असिथ फर्नांडो और मुशफिकुर रहीम को बधाई देन चाहता हूं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.'' वहीं हसन ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20 श्रृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरिज' का पुरस्कार जीता. कराची में अपने पहले मैच में उन्होंने आठ रन देकर तीन विकेट लिये.
ICC Rankings 2022: पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ा, ICC वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
पुरस्कार की दौड़ में उन्होंने पाकिस्तान की बिसमाह मारूफ और जर्सी की ट्रिनिटी स्मिथ को पछाड़ा.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं