
आईपीएल (IPL) में रोज एक से एक वीडियो सामने आते हैं जो मैच के बाद भी फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं. आईपीएल (IPL) मैच के बाद अक्सर हम खिलाड़ियों के वीडियो देखते हैं लेकिन कोलकाता और राजस्थान (KKR vs RR) के बीच होने वाले मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे कैरीबियन खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अपने डांस से इस बार महफिल लूट ली.
यह पढ़ें- कपिल देव ने विनोद कांबली का उदाहरण देकर कहा जब खिलाड़ी का फोकस हिलता है तो..
Russell 😍😍 pic.twitter.com/5n0KvbVF4r
— Krishna Tiwari (@krishnaa_ti) May 2, 2022
बाउंड्री पर खड़े आंद्रे रसेल (Andre Russell) स्टेडियम में बज रहे गाने पर जमकर ठुमके लगा रहे थे. मैच अपने आखिरी ओवर में था. रसेल ने एख हाथ में टावल पकड़ा हुआ था और सलमान खान स्टाइल में टावल को हवा में हिलाते हुए डांस का वीडियो काफी देखा जा रहा है. हालांकि इस मैच में आंद्रे रसेल का कोई भी योगदान नहीं रहा ना ही बल्ले से और ना ही गेंदबाजी से, क्योंकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने रसेल से इस मैच में गेंदबाजी नहीं करवाई और बल्लेबाजी करने का उन्हें मौका ही नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- KKR की जीत के बाद रिंकू सिंह ने क्यों कहा-पांच साल से इस मौके की तलाश में था, अलीगढ़ से कई खिलाड़ी आए लेकिन..
हालांकि ऐसा कम ही होता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स में आंद्रे रसेल के बिना प्रदर्शन किए ही कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत हासिल हो जाए लेकिन इस मैच में नीतिश राणा और रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की और गेंदबाजों ने भी राजस्थान रॉयल्स को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. ये कोलकाता की इस सीजन की चौथी जीत थी इससे पहले कोलकाता शुरूआती तीन मैच लगातार जीती थी और फिर लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. ये कोलकाता की इस सीजन की चौथी जीत थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं