
Suyash Sharma Clean Bowled Andre Russell: आईपीएल 2025 के उद्घाटन मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को अपने विध्वंसक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल से काफी उम्मीद थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. मैच के दौरान उन्हें विपक्षी टीम के युवा स्पिनर सुयश शर्मा ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैच के दौरान यह खूबसूरत पल आरसीबी की गेंदबाजी के दौरान 16वें ओवर में देखने को मिला. आरसीबी की तरफ से यह ओवर सुयश शर्मा डाल रहे थे. सुयश ने इस ओवर की चौथी गेंद तेजी से अंदर की तरफ घुमाई. जिसे रसेल समझने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे. नतीजन उन्हें क्लीन बोल्ड होते हुए पवेलियन का रुख करना पड़ा.
आउट होने से पूर्व पहले मुकाबले में आंद्रे रसेल ने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल तीन गेंदों का सामना किया. इस बीच 133.33 की स्ट्राइक रेट से महज चार रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका निकला. रसेल केकेआर की तरफ से जब आउट हुए. उस दौरान टीम का स्कोर 15.4 ओवरों की समाप्ति के बाद छह विकेट के नुकसान पर 150 रन था.
𝗪𝗿𝗼𝗻𝗴'𝘂𝗻 done 𝗥𝗶𝗴𝗵𝘁 ⚡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Suyash Sharma gets the big one 😍#RCB bowlers continue to chip away at the wickets
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/rPqOIGCnYY
काफी महंगे रहे सुयश शर्मा
वहीं बात करें पिछले मुकाबले में सुयश शर्मा के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 11.80 की इकोनॉमी से 47 रन खर्च कर दिए. मैच के दौरान जरुर सुयश काफी महंगे रहे, लेकिन रसेल के रूप में उन्होंने सबसे बड़ी सफलता भी प्राप्त की. जिसकी सराहना मैच के बाद कैप्टन रजत पाटीदार ने भी किया.
यह भी पढ़ें- 'पायलट ही नहीं...', एअर इंडिया पर भड़के डेविड वॉर्नर, वजह जान आप भी जाएंगे हैरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं