
Andre Russell: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में (WI vs ENG 1st T20I) आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपनी बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. पहले गेंदबाजी से आंद्रे रसेल ने गजब की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए तो फिर वहीं, गेंदबाजी करते हुए रसेल ने केवल 14 गेंद पर 29 रन की नाबाद पारी खेलकर वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 में जीत दिला दी. आंद्रे रसेल ने अपनी 29 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए जिसने फैन्स को खूब झूमने का मौका दिया. बता दें कि इंग्लैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 19.3 ओवर में 171 रन बनाए जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. आंद्रे रसेल के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
Russell roars back!
— FanCode (@FanCode) December 13, 2023
.
.#WIvENG #WIvENGonFanCode pic.twitter.com/zdlJBWJdWA
यह भी पढ़ें: 'WATCH: रिंकू सिंह के प्रचंड "शीशा थोड़' छक्के से फैंस हुए हैरान, मीडिया बॉक्स में पैदा हुई सिरहन
Andre Russell 🗣:- When I got a call up two weeks ago , I was dreaming about getting the 'Man of the Match' award #Russell #AmiKKR pic.twitter.com/ScY10gdy40
— Rokte Amar KKR 🟣🟡 (@Rokte_Amarr_KKR) December 13, 2023
Andre Russell back with a bang#WIvENG
— Andrew McGlashan (@andymcg_cricket) December 13, 2023
2 साल बाद खेला टी-20 इंटरनेशनल मैच
बता दें कि 2 साल के बाद रसेल ने टी-20 इंटरनेशनल में वापसी की थी. रसेल ने वापसी करते हुए धमाकेदार परफॉर्मेंस कर विश्व क्रिकेट को अपनी गुंज सुना दी है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में ऐसा कमाल का ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर रसेल ने साबित कर दिया है कि उनके पास अभी भी वेस्टइंडीज टीम को देने के लिए काफी कुछ है. रसेल ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. रसेल का यह टी-20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस है.
"𝐖𝐡𝐞𝐧 𝐈 𝐠𝐨𝐭 𝐚 𝐜𝐚𝐥𝐥 𝐮𝐩 𝐭𝐰𝐨 𝐰𝐞𝐞𝐤𝐬 𝐛𝐚𝐜𝐤, 𝐈 𝐰𝐚𝐬 𝐝𝐫𝐞𝐚𝐦𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐠𝐞𝐭𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚 𝐌𝐨𝐦 𝐚𝐰𝐚𝐫𝐝. "- said a delighted Andre Russell who manifested a superb all round performance on his T20I comeback.
— Knight Vibe (@KKRiderx) December 13, 2023
Like they say - 𝑇ℎ𝑒… pic.twitter.com/yODSwYjjHU
शादनर कमबैक पर क्या बोले आंद्रे रसेल
दरअसल, जिंदगी बहुत मजेदार है. जब मुझे दो सप्ताह पहले कॉल-अप मिला, तो मैं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने का सपना देख रहा था, हालांकि मुझे नहीं पता था कि यह कैसे होगा. इंग्लैंड पारी की शुरुआत में, जब गति थी तब रन बने. हमने बाद के हाफ में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. यह सब रोवमैन पॉवेल में बल्लेबाजी के बारे में था, हम दोनों के पास ताकत है , हम जानते थे कि अगर हमने अच्छी बल्लेबाजी की तो हम खेल खत्म कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं