
Andre Russell Record in T20I: ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI 3rd T20I) के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड (Records for T20I Matches) बना दिया है. दरअसल, शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर रसेल ने 139 रन की साझेदारी छठे विकेट के लिए की, जो टी-20 इंटरनेशनल में छठे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड (Highest partnership for the sixth wicket in T20I) है. शेरफेन रदरफोर्ड ने जहां 40 गेंद पर 67 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं रसेल ने 29 गेंद पर 71 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. रसेल ने पहले 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगले 4 गेंद में 21 रन बनाए. रसेल के साथ रदरफोर्ड ने अपनी पारी में 40 गेंद का सामना किया, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के लगाए. दोनों के कारनामें को देखकर विश्व क्रिकेट भी हैरान है.
ANDRE RUSSELL TORMENTED THE AUSTRALIAN BOWLERS TODAY WITH
— Knight Vibe (@KKRiderx) February 13, 2024
71 runs from just 29 balls including 4 fours & 7 SIXES.
The man was so much disrespected because of his absence in international scene.
Now when he has returned see what he has to offer, First England and now Australia🔥 pic.twitter.com/gy2FexOMCE
जैम्पा के एक ओवर में कूटे 28 रन (6 0 4 6 6 6)
रसेल ने एडम जैम्पा (Andre Russell vs Australia 3rd T20, Adam Zampa) के एक ओवर में 28 रन बनाए. दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में रसेल के सामने जैम्पा गेंदबाजी करने आए. रसेल ने पहली गेंद पर छक्का लगाया, फिर दूसरी गेंद पर रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर चौका , इसके बाद चौथी गेंद, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार 3 गेंद पर 3 छक्का लगाकर जैम्पा की खूब खबर ली. जैम्पा ने 4 ओवर में 65 रन दिए. रसेल और रदरफोर्ड ने मिलकर फैन्स का खूब मनोरंजन किया. इसके अलावा आपको बता दें कि रसेल टी-20 क्रिकेट में 8,000 ज्यादा रन और 400 विकेट का डबल पूरा करने दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें:
रदरफोर्ड और रसेल की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाए. एक समय वेस्टइंडीज के 5 विकेट 79 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद रसेल ने धमाका किया और रदरफोर्ड के साथ मिलकर रिकॉर्डतोड़ 139 रन की साझेदारी की. जिसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को हैरान कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं