भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अमोल मजूमदार होंगे दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग कोच
Amol Muzumdar: अमोल मजूमदार ने अपनी नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा, ‘बैटिंग कोच की जिम्मेदारी के लिए पिछले सप्ताह मुझसे संपर्क किया गया था और मैंने चुनौती स्वीकार कर ली है. किसी भी इंटरनेशनल टीम के साथ जुड़ना बडे सम्मान की बात है.
- Edited by Anand Nayak
- Updated: September 09, 2019 04:27 PM IST

हाईलाइट्स
-
भारत में तीन टेस्ट खेलेगी दक्षिण अफ्रीका टीम
-
घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं अमोल
-
अमोल मजूमदार ने अपनी नियुक्ति की पुष्टि की
दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa Team) ने भारत के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. अमोल को घरेलू क्रिकेट का दिग्गज बल्लेबाज माना जाता था लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल सका. प्रथम श्रेणी मैचों में 44 साल के इस पूर्व खिलाड़ी के नाम पर 48.13 की औसत से 11167 रन हैं.
विराट कोहली बोले, 'सचिन हमेशा मेरे लिए प्रेरणा रहे, उनकी तरह बनना चाहता था'
मजूमदार (Amol Muzumdar) ने भी अपनी नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा, ‘बैटिंग कोच की जिम्मेदारी के लिए पिछले सप्ताह मुझसे संपर्क किया गया था और मैंने चुनौती स्वीकार कर ली है. किसी भी इंटरनेशनल टीम के साथ जुड़ना बडे सम्मान की बात है.'अमोल ने घरेलू प्रतियोगिताओं में मुंबई के अलावा असम का भी प्रतिनिधित्व किया है. लिस्ट ए क्रिकेट में 3286 रन बनाने वाला यह खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी, राजस्थान रायल्स का बल्लेबाजी कोच भी रह चुका है.
मजूमदार (Amol Muzumdar) के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी चुनौती भरी होगी क्योंकि भारत के पिछले दौरे (2015) पर टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज 0-3 से हार गई थी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: पुणे (10 से 14 अक्टूबर) और रांची (19 से 23 अक्टूबर) में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
Promoted
दक्षिण अफ्रीका टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम
पहला टी20 मैच, 15 सितंबर, धर्मशाला
दूसरा टी20 मैच, 18 सितंबर, मोहाली
तीसरा टी20 मैच, 22 सितंबर, बेंगलुरू
पहला टेस्ट मैच, 2 से 6 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
दूसरा टेस्ट मैच, 10 से 14 अक्टूबर, पुणे
तीसरा टेस्ट मैच, 19 से 23 अक्टूबर, रांची.
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..