
Virat kohli on worst form: विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 1000 दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. कोहली लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. यही कारण रहा कि उन्हें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया. अब कोहली ने अपने खराब फॉर्म को लेकर बात की है और ये भी बताया है कि क्यों उनके लिए क्रिकेट से ब्रेक जरूरी हो गया था. स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कोहली ने खुद की मानसिकता पर भी बात की. पूर्व कप्तान ने बताया कि 10 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब उन्होंने ब्रेक के दौरान अपने बल्ले को हाथ नहीं लगाया. कोहली ने कहा कि 'कुछ महीने पहले तीव्रता गायब हो गई थी और इसे वापस पाने के लिए उन्हें एक ब्रेक की जरूरत थी'.
भारत के पूर्व कप्तान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, 'मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है जो मानसिक रूप से बहुत मजबूत है और यकीनन मैं हूं, हर किसी की एक सीमा होती है और आपको उस सीमा को पहचानने की जरूरत है अन्यथा चीजें आपके खिलाफ निकल जाती है.'
It's @imVkohli like you've never seen him before as he opens up to his fans in a special episode of Virat: Heart To Heart.
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 27, 2022
Catch it today at 5 PM on Star Sports & Disney+Hotstar.#KingKohli #TeamIndia | #AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/3GaIJ24SKe
यही नहीं कोहली ने बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में भी अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो जागता है और ऐसा महसूस करता है कि चलो देखते हैं कि मेरे लिए आजका दिन क्या लेकर आता है. पूर्ण उपस्थिति और भागीदारी और खुशी के साथ हर चीज का हिस्सा बनो. मुझसे लोग पूछते हैं कि आप यह सब कैसे कर लेते हैं. मैं उन्हें सिर्फ इतना बताता हूं कि मझे यह खेल पसंद है, मुझे यह तथ्य से प्यार है कि मेरे पास हर गेंद के लिए योगदान करने के लिए बहुत कुछ है और मैं मैदान पर अपना 100 फीसदी हार बार देना चाहता हूं.'
Up close and personal with @imVkohli!
— BCCI (@BCCI) August 27, 2022
Coming back from a break, Virat Kohli speaks about the introspection, the realisation and his way forward!
Full interview coming up on https://t.co/Z3MPyeKtDz
Watch this space for more #TeamIndia | #AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/fzZS2XH1r1
बता दें कि विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में लगाया था. तब से लेकर कोहली अबतक कोई शतक नहीं लगा पाए हैं. अब एशिया कप होना है, फैन्स को उम्मीद है कि इस बार के एशिया कप में कोहली का बल्ला जमकर रन बरसाएगा, दूसरी ओर इस टूर्नामेंट के बाद अक्टूबर में एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है.
* बाबर-विराट की 'दोस्ती' पर पाकिस्तान कोच का रिएक्शन, Asia Cup में भारत-पाक मुकाबले पर ये कहा
* सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने रचा इतिहास, World Championships में पहला मेडल पक्का किया
* MS Dhoni के साथ Virat Kohli की ये फोटो इंटरनेट पर छाई, '7+18' की जोड़ी याद कर हुए भावुक
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं