विज्ञापन

AUS vs IND: क्या गजब का खिलाड़ी है! जो रूट नहीं बल्कि यह बल्लेबाज है विश्व क्रिकेट का सबसे अद्भुत बैटर, एलिस्टर कुक ने बताया

Alastair Cook on Yashasvi Jaiswal, एलिस्टर कुक ने भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज पर कमेंट किया है जो इस समय काफी वायरल हो रहा है.

AUS vs IND: क्या गजब का खिलाड़ी है! जो रूट नहीं बल्कि यह बल्लेबाज है विश्व क्रिकेट का सबसे अद्भुत बैटर, एलिस्टर कुक ने बताया
Alastair Cook on AUS vs IND Test Series

Alastair Cook react on Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक(Alastair Cook) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज को लेकर बयान दिया है.  एलिस्टर कुक ने खासकर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायलवाल (Yashasvi Jaiswal) की भरपूर तारीफ की है. TNT Sports के साथ बात करते हुए  कुक ने जायसवाल को विश्व क्रिकेट का सबसे अद्भुत बल्लेबाज करार दिया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने जायसवाल को लेकर बात की और कहा, "हमने यहां उनका जश्न काफी देखा है, लेकिन इंग्लैंड के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह निश्चित रूप से अधिक मजेदार था".एलिस्टर कुक ने युवा जायसवाल के आत्मविश्वास की प्रशंसा की, जिन्होंने स्टार्क को भी स्लेज किया था.

कुक ने कहा कि "जायसवाल उस समय 100 रन पर नहीं थे, वह किसी बड़े स्कोर पर नहीं थे, लेकिन वह स्टार्क से कह रहे थे कि तुम धीमी गेंदबाजी कर रहे हो.. मैंने मिचेल स्टार्क का सामना किया है और वह निश्चित रूप से धीमी गेंदबाजी नहीं करते हैं.. और अगर वह धीमी गेंदबाजी कर रहे होते, तो मैं चुप रहता और उन्हें परेशान नहीं करता, लेकिन 22 साल के होने के नाते मुझे ऐसा करने के लिए ज्यादा आत्मविश्वास की दरकार होगी"

कुक ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने टॉप क्रम में 15 टेस्ट मैचों के बाद किसी भी भारतीय खिलाड़ी की तुलना में सबसे अधिक रन बनाए हैं, जो मैं कहता रहूंगा, कोई और मुझ पर विश्वास नहीं करता, यह जगह (ऑस्ट्रेलिया) बल्लेबाजी करने के लिए सबसे कठिन स्थान है.. वह कितना शानदार खिलाड़ी है.”

Latest and Breaking News on NDTV


सहवाग का रिकॉर्ड भी निशाने पर (Most runs as an opener in a year in Test cricket for India)

अब दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के निशाने पर विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड है. बता दें कि  भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक साल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय सहवाग के नाम है. सवाग ने साल 2008 में 14 मैच की 27 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए  56.23 की औसत से 1462 रन बनाए थे. वहीं, इस साल यानी 2024 में जायसवाल ने बतौर ओपनर टेस्ट में 12 मैच की 23 पारियों में 58.18 की औसत के साथ 1280 रन बना लिए हैं. यानी 183 रन बनाते ही जायसवाल बतौर ओपनर एक साल में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: