
Akash Deep Statement on Virat Kohli Bat: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गवांकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गया, इसके बाद टीम में बदलाव और रणनीति को लेकर बड़ी बहस जारी है और ऐसे में बीसीसीआई के द्वारा रिव्यु मीटिंग में कई बदलावों को लेकर बातचीत हुई जिसमे अब रिपोर्ट ये भी सामने आ रही है की गौतम गंभीर क साथ-साथ एक और अतिरिक्त बल्लेबाज़ी कोच के टीम इंडिया के साथ जुड़ने की खबर है.इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 3 - 1 से सीरीज गवां जरूर दिया लेकिन टीम इंडिया ने वहां बहुत कुछ पाया भी जिसमे 16 साल बाद पर्थ के ऐतिहासिक मैदान पर जीत हासिल कर परचम लहराया, यहाँ के बाद टीम इंडिया के लिए सबसे यादगार गाबा टेस्ट रहा जिसमे भारत ने वो मुकाबला ड्रा कराया.
आकाश दीप ने कहा, "हां, वो विराट कोहली भैया की बैट थी. भैया ने खुद मुझसे पूछा, तुमको बैट चाहिए?, मैंने कहा हां भैया, आपका बैट कौन नहीं लेना चाहेगा दुनिया में, उसके बाद विराट भैया ने मुझे बैट दिया.
Akash Deep said - "Yes, that was Virat Kohli bhaiya's bat. Bhaiya ne khud mujhse pucha, Tumko bat chahiye?, Maine bola Haa bhaiya, aapka bat kaun nhi Lena chahega duniya mein? (Bhaiyy himself asked me you want to bat and I told who in the World would not your bat bhaiya?), Then… pic.twitter.com/b0oGOvGj9I
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 16, 2025
Akash Deep talking about Captain Rohit Sharma and his greatness. (PTI).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 16, 2025
- THE HITMAN, THE LEADER..!!!! 🌟pic.twitter.com/axx0bImyvn
टीम इंडिया में बतौर तेज़ गेंदबाज़ अपनी जिम्मेदारी को निभाने वाले आकाशदीप (Akashdeep Played by Virat Kohli Bat vs AUS) ने क्रीज़ पर उतर कर बल्ले से कारनामा करते हुए जसप्रीत बुमराह के साथ आखिरी विकेट के लिए 54 गेंदों में 39 रन की साझेदारी करते हुए भारत को फॉलोऑन से बचाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं