
सबके मन में चल रहा एक सवाल "क्या पंत वास्तव में टी 20 में जगह पाने के लायक है?" ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शानदार प्रदर्शन पर आकाश चोपड़ा. आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने सवाल किया है कि क्या ऋषभ पंत भारत की टी20 टीम में जगह पाने के योग्य हैं या चयनकर्ता और टीम प्रबंधन उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में लाने की कोशिश कर रहे हैं. पंत ने 22 नवंबर को नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पांच गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाए और एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया. वह दूसरे टी20 मुकाबले में भी इसी तरह सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए थे. अपने YouTube चैनल पर किए गए एक वीडियो में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए कहा..
आकाश चोपड़ा ने पंत के बारे में कहा:
"ऋषभ पंत - वही सवाल एक बार फिर आया - क्या वह एक सलामी बल्लेबाज है या आप उसे बनाना चाहते हैं? क्या वह वास्तव में टी 20 में जगह पाने के लायक है या आप नहीं चाहते कि इतनी बड़ी प्रतिभा बर्बाद हो जाए", इसलिए तुम उससे ओपनिंग करा रहे हो" चोपड़ा ने कहा कि पंत, जो इस दौरे के लिए भारत के उप-कप्तान हैं, उन्होनें अब तक अपने लिए बल्लेबाजी की जगह तय नहीं की है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने विस्तार से बताया: आपने उन्हें इस टीम का उप-कप्तान बनाया है, इसलिए उन्हें हमेशा टीम का हिस्सा होना चाहिए, लेकिन अगर वह हैं, तो उन्हें बल्लेबाजी कहां करनी चाहिए? भारतीय टीम के चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के मन में बड़ा सवाल यह है कि ऋषभ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकाला जाए".
टी20 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
पंत ने 66 टी20 मैचों में 22.43 के कम औसत से और 126.37 के स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं. उन्होंने ओपनर के तौर पर मेन इन ब्लू के लिए खेले गए पांच मैचों में 14.20 के निराशाजनक औसत से सिर्फ 71 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े-
* लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों को ‘कायर' करार दिया
* Ind vs Nz: वनडे सीरीज में किस टीम का रहेगा दबदबा यहाँ पढ़िए क्या कहते हैं रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं