अजिंक्य रहाणे ने मिताली राज एंड कंपनी को महिला टीम के टेस्ट से पहले दिए बैटिंग टिप्स

IndW vs EngW: एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘यह 50 मिनट का जूम सत्र था और जब दोनों टीमें मुंबई में पृथकवास पर थी, तब इसका आयोजन किया गया था.’ मैच बुधवार से शुरू होगा. समझा जाता है कि कप्तान मिताली राज, उपकप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और सभी बल्लेबाजों ने रहाणे से टेस्ट बल्लेबाजी के बारे में बात की.

अजिंक्य रहाणे ने मिताली राज एंड कंपनी को महिला टीम के टेस्ट से पहले दिए बैटिंग टिप्स

भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे

नयी दिल्ली:

पिछले सात साल में पहला टेस्ट खेलने जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले पुरूष टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने महत्वपूर्ण टिप्स दिये हैं जिनमें शरीर के पास खेलना, मानसिक पहलू पर काम करना और छोटे लक्ष्य बनाना शामिल है. करीबी सूत्रों के अनुसार रहाणे से महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पवार ने बल्लेबाजों के लिये एक सत्र का आग्रह किया था. सूत्र ने कहा, ‘रमेश और अजिंक्य साथ खेल चुके हैं. चूंकि हमारी लड़कियां सात साल बाद टेस्ट खेल रही हैं तो कोच को लगा कि सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहाणे के साथ सत्र उपयोगी होगा.' एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘यह 50 मिनट का जूम सत्र था और जब दोनों टीमें मुंबई में पृथकवास पर थी, तब इसका आयोजन किया गया था.' मैच बुधवार से शुरू होगा. समझा जाता है कि कप्तान मिताली राज, उपकप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और सभी बल्लेबाजों ने रहाणे से टेस्ट बल्लेबाजी के बारे में बात की.

दुनिया का इकलौता ओपनर बल्लेबाज जो टेस्ट में कभी आउट नहीं हुआ

सूत्र ने कहा, ‘अजिंक्य ने उन्हें कहा कि पारी की शुरुआत में ज्यादा ड्राइव लगाने से बचें क्योंकि ब्रिटेन में गेंद बहुत स्विंग लेती है. उन्होंने बल्लेबाजों को गेंद को शरीर के करीब खेलने की सलाह दी.' उन्होंने कहा, ‘उनका मानना है कि स्विंग के कारण कवर ड्राइव खेलने का लालच होगा, लेकिन शुरुआत में इस स्ट्रोक से बचना चाहिए.' रहाणे का मानना है कि एक टेस्ट पारी की नींव बड़े नहीं बल्कि छोटे लक्ष्यों पर टिकी होनी चाहिये. सूत्र ने कहा, ‘उन्होंने बल्लेबाजों को कहा कि पहले 15, फिर 25 और फिर 30 रन, ऐसे लक्ष्य बनाने चाहिए.'


इस इंग्लिश बल्लेबाज ने खेली टी-20 की तूफानी पारी, 11 छक्के लगाकर ठोक दिये 136 रन, देखें Video

हरमनप्रीत ने बल्लेबाजों की मानसिकता को लेकर भी सवाल पूछा. सूत्र ने कहा, ‘अजिंक्य ने कहा कि साझेदारी चलते समय स्विच आन और ऑफ होना चाहिये. आपस में बात करो, कॉफी पियो या मालिश करवा लो. कुछ समय खेल से इतर रहना जरूरी है ताकि खेलते समय पूरा फोकस रहे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​