
DC vs RR match no 30th IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 30वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 13 रन से हराया. दिल्ली के लिए तुषार देशपांडे और एनरिच नोर्जे ने दो-दो विकेट लिये. राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाए. स्टोक्स 41 रन बनाकर डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (tushar deshpande) का शिकार बने. बता दें कि राजस्थान को आखिरी ओवर में 22 रनों की दरकार थी. दिल्ली की ओर से आखिरी ओवर तुषार देशपांडे ने की. देशपांडे का यह पहला मैच था और सामने राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) थे, जिन्होंने टूर्नामेंट में 2 बार असंभव मैच को जीताया था. हालांकि पहला गेंद देशपांडे ने वाइड दिया, जिससे गेंदबाज पर दवाब आ गया था. इसके बाद अगली गेंद पर तेवतिया ने हवा में शॉ़ट मारा जो सीधे बाउंड्री के पास जा रही थी, लेकिन लॉग ऑफ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने हवा में उछल कर गेंद को पकड़ लिया और छक्का होने से बचा लिया.
What an Effort from Rahane to Save 6 Runs pic.twitter.com/NCXlSeTWu8
— Pranjal (@Pranjal_one8) October 14, 2020
रहाणे ने हालांकि कैच लेने की कोशिश की थी, लेकिन कैच लेते वक्त बाउंड्री लाइन के बाहर गिर पड़े, ऐसे में उन्होंने गेंद को मैदान के अंदर फेंक दिया, रहाणे की गजब की फील्डिंग के कारण तेवतिया को केवल 1 रन मिला. रहाणे के द्वारा किए गए शानदार फील्डिंग के कारण राजस्थान को केवल 1 रन मिले. इसके बाद तेवतिया फिर बड़ा शॉट नहीं मार पाए. आखिरी ओवर में देशपांडे ने सही-लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी की, राजस्थान की टीम आखिरी ओवर में केवल 8 रन ही बना सकी, जिसके कारण दिल्ली ने यह मैच 13 रन से जीत लिया. तुषार देशपांडे (tushar deshpande) ने अपने डेब्यू मैच में 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट झटके.
जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में प्लेऑफ की राह अब दिल्ली के लिए बेहद ही आसान हो गई है. राजस्थान रॉयल्स अब प्वाइंट टेबल में सांचवें नंबर पर पहुंच गई है. राजस्थान को टूर्नामेंट में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजे गए.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं