विज्ञापन

IPL 2025: रहाणे इतिहास रचने के करीब, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बनेंगे

Ajinkya Rahane in IPL 2025: रहाणे इस सीजन आईपीएल में केकेआर की कप्तानी करने वाले हैं. केकेआर टूर्नामेंट के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ खेलने वाली है.

IPL 2025: रहाणे इतिहास रचने के करीब, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बनेंगे
Ajinkya Rahane in Kolkata Knight Riders in IPL

Ajinkya Rahane as captain in IPL:  आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में होगी, पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. बता दें कि दोनों टीमों के कप्तान इस बार बदले हुए हैं. केकेआर की कप्तानी रहाणे करेंगे तो वहीं, आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार करने वाले हैं. इस मैच में उतरते ही केकेआर के नए कप्तान रहाणे इतिहास रच देंगे. दरअसल, रहाणे आईपीएल में तीन अलग-अलग फ्रैंचाइज़ की अगुआई करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. रहाणे ने केकेआर से पहले 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) और 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी की थी. यानी ऐसा होते ही अब रहाणे आईपीएल के आगाज के साथ ही इतिहास रच देंगे. 

बता  दें कि आईपीएल के इतिहास में केकेआर ने अबतक तीन बार खिताब जीता है. Kolkata Knight Riders ने सबसे पहलरे 2012 में खिताब जीता था. फिर 2014 में खिताब जीतने में सफल रहे थे. केकेआर ने दोनों बार खिताब गौतम गंभीर की कप्तानी में जीता था. वहीं, 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. अब ये देखना है कि रहाणे की कप्तानी में केकेआर अपने परफॉर्मेंस को दोहरा पाएंगे या नहीं.

रहाणे को आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने 2 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. (Ajinkya Rahane IPL Career: Records, Age, Price, Team ) आईपीएल में रहाणे ने अबतक 185 मैच खेलकर 4642 रन बनाने में सफल रहे हैं. आईपीएल में रहाणे के नाम दो शतक और 30 अर्धशतक शामिल है. पिछले सीजन 2024 में रहाणे ने 13 मैच खेलकर 242 रन बनाए थे. 

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर टीम: (KKR squad for IPL 2025)

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: