मुंबई की लड़की द्वारा किचन में यूं अभ्यास करता देख हैरान हुए रहाणे, बोले- आपके जुनून के बीच कोई नहीं आ सकता Video

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हर किसी का ध्यान आकर्षित किया है.

मुंबई की लड़की द्वारा किचन में यूं अभ्यास करता देख हैरान हुए रहाणे, बोले- आपके जुनून के बीच कोई नहीं आ सकता Video

अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

खास बातें

  • रहाणे ने सोशल मीडिया पर मुंबई की लड़की का अभ्यास करता वीडियो किया शेयर
  • लॉकडाउन के दौरान घर पर ही अभ्यास कर रही है लड़की
  • रहाणे ने किया हौसला अफजाई

भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हर किसी का ध्यान आकर्षित किया है. रहाणे ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें मुंबई (Mumbai) की एक लड़की है जो लॉकडाउन के दौरान घर के किचन में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रही हैं. लड़की के अभ्यास का वीडियो देखकर रहाणे ने लिखा है, मुझे मुंबई की रहने वाली सोनी हरगिरी का यह वीडियो देखा, जो लॉकडाउन में किचन में अभ्यास कर रही है. ऐसा कर वह यह दिखा रही है कि आपके और आपके जुनून के बीच कोई नहीं आ सकता है. मेरी शुभकामनाएं उसके साथ है."

गौरतलब है कि कोविड-19 (Covid-19) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. ऐसे में हर जगह के खेल परिसर को बंद किया गया है. ऐसे में क्रिकेटर घर में रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोनावायरस (coronavirus) की जंग में क्रिकेटर रहाणे (Rahane) ने 10 लाख रुपये का दान पीएम केयर में दिया था. खुद रहाणे ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी. हाल के समय में रहाणे भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. रहाणे वनडे में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. गौरतलब है कि 2019 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

कोरोनावायरस के कारण आईपीएल (IPL) जैसे टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल में रहाणे अब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. खबरों की मानें तो इस बार का आईपीएल अक्टूबर-नवंबर में होने की उम्मीद है. आईसीसी (ICC) 10 जून को टी-20 वर्ल्डकप के आयोजन को लेकर फैसला करने वाली है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.