टेस्ट टीम में बल्लेबाजी को लेकर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कही यह बात

टेस्ट टीम में बल्लेबाजी को लेकर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कही यह बात

वर्ल्डकप के दौरान भारतीय टीम में नंबर-4 की बल्लेबाजी सिरदर्द बनी रही

खास बातें

  • CAB के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा ले रहे थे रहाणे
  • भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है
  • कहा, हम सभी जानते हैं कि वह खतरनाक और हैरान करने वाली टीम है
कोलकाता:

भारत की टेस्ट टीम (India Cricket team) के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बल्लेबाजी क्रम पर अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद है. नंबर-4 वह स्थान है जिसे लेकर सीमित ओवरों में भारतीय टीम में लंबे समय से अच्छे बल्लेबाज की तलाश जारी है. वर्ल्डकप (World Cup 2019) में भारत सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गया और पूरे टूर्नामेंट में नंबर-4 का स्थान चर्चा का बिन्दु रहा. न ही विजय शंकर (Vijay Shankar) और न ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस नंबर पर अपनी छाप छोड़ पाए. रहाणे ने बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के वार्षिक अवॉर्ड समारोह के मौके पर कहा, 'रोचक बात है कि पुरस्कर वितरण में मेरा नंबर चार है. मैं नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं. यह मेरा पसंदीदा स्थान है.' रहाणे CAB के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा ले रहे थे. 

IND vs WI 1st T20I: भारत ने विंडीज को दी 4 विकेट से मात, नवदीप सैनी बने मैन ऑफ द मैच, पर...

भारत को विंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में भारत को पसंदीदा टीम माना जा रहा है लेकिन रहाणे ने कहा है कि यह सीरीज आसान नहीं होगी. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि वह खतरनाक और हैरान करने वाली टीम है. मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने को तैयार हूं.' रहाणे ने कहा, 'यह अहम है कि हम उनकी इज्जत करें और अपना खेल खेलें, जिस तरह से खेलते आ रहे हैं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में. मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं. मेरा ध्यान हमेशा से टीम में अपना योगदान देने पर होता है.'


ऐसा करते ही पाकिस्तान के बाबर आजम का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे केएल राहुल, लेकिन...

रहाणे ने NCA में अपने आर्दश राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ अभ्यास करने पर भी बात की. रहाणे ने कहा, 'मैं बेंगलुरू में इसलिए अभ्यास कर रहा था क्योंकि मुंबई में इस समय भारी बारिश हो रही है. मैं राहुल द्रविड़ के साथ अभ्यास करना चाहता था. मैं हमेशा से उनको देखता आया हूं. वह मेरे रोल मॉडल खिलाड़ियों में से एक हैं. मैं इस बात से खुश हूं कि वह इस समय बेंगलुरू में हैं. वहां मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं.' वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर रहाणे ने कहा, 'यह अच्छी चीज है. हर टेस्ट मैच और हर टेस्ट सीरीज अब खास है. इस प्रारूप को लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि आपको हर दिन अपने रूटीन के हिसाब से काम करना होता है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्‍यों?



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)