
Ajinkya Rahane Reverse Scoop: केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में रहाणे ने एक ऐसी पारी खेली जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक समय रहाणे को टेस्ट क्रिकेट का बल्लेबाज माना जाता था. लेकिन आईपीएल 2023 में रहाणे अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. सीएसके की पीली जर्सी पहनकर रहाणे तूफानी बल्लेबाज बन गए हैं और गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. अब केकेआर के खिलाफ मैच में रहाणे ने 29 गेंद पर 71 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उनके नाम 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. अपनी पारी के दौरान रहाणे ने आधुनिक शॉट भी लगाए जिसने महफिल लूट ली. खासकर जिस अंदाज में रिवर्स स्कूप शॉट रहाणे ने लगाया उसने बड़े से बड़े दिग्गजों को हैरान कर दिया. रहाणे एक क्लासिक बल्लेबाज माने जाते हैं. ऐसे में उनके बल्ले से ऐसे शॉट निकलना यकीनन चौंकाने वाला रहता है.
This is a really impressive transformation in T20 batting by Ajinkya Rahane. I didn't know he had all this in his “bag”. A great lesson that transformation can take place even at a later stage once the mind is willing and the attitude follows.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) April 23, 2023
रहाणे के शॉट को देखकर फैन्स तो हैरान हुए ही बल्कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ट्वीट कर अपनी हैरानगी दर्ज कराई, पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जिंक्स रहाणे ने अभी अबतक का सबसे कमाल का शॉट खेला है. ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था. ऐसे ही मनोरंजन करते रहो भाई..' बता दें कि पीटरसन ऐसे बल्लेबाज के तौर पर माने जाते रहे हैं जिन्होंने सबसे पहले इस तरह से शॉट मारने की प्रथा की शुरूआत की थी. ऐसे में पीटरसन के द्वारा किया गया यह ट्वीट यकीनन रहाणे के लिए बड़ी बात है.
Jinx Rahane has just played one of the greatest shots I've ever seen. Keep entertaining brother! ❤️
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) April 23, 2023
रहाणे ने कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर विकेटकीपर के पीछे से शानदार छक्का लगाया था. जिस समय रहाणे ने यह शॉट मारा उस समय रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे हैं. कमेंट्री के दौरान शास्त्री ने जिस अंदाज में इस शॉट को बयां किया वह कमाल का था. शास्त्री ने कहा, 'कितना कमाल का है यह, य सीधे कोलकाता नाइट राइडर्स के डग आउट में गया..'
Ajinkya Rahane won 5 Awards today - Most by any player in a match in this IPL.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 23, 2023
Take a bow, Ajinkya Rahane. pic.twitter.com/k7crNja7pT
रहाणे को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि 7 साल के बाद पहली बार रहाणे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Sachin Tendulkar Birthday: 'ये शतक नहीं था आसां', क्यों इस खिलाड़ी के अब तक कर्ज़दार हैं मास्टर- ब्लास्टर?
* KKR vs CSK: तूफानी रहाणे ने कप्तान धोनी को दी मात, क्या माही रिटायर होने से पहले तोड़ पाएंगे यह रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं