
Aus Vs Ind 2nd test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है.सिराज इससे पहले भारत के लिए वनडे और टी-20 मैच खेल चुके हैं. अपने पहले टेस्ट में सिराज ने मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) को शुबमन गिल (Shubhman Gill) के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. सिराज का टेस्ट में यह पहला विकेट था. दूसरे टेस्ट में शुबमन ने भी टेस्ट में डेब्यू किया है. भारत की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले शुबमन गिल 297 प्लेयर बने तो वहीं सिराज 298वें भारतीय प्लेयर बने हैं. इसके साथ-साथ सिराज के पहले टेस्ट विकेट के बाद कप्तान रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक ऐसा काम किया जिसकी तारीफ सोशल मीडिया कर रहा है.
Aus vs Ind: शुबमन गिल से टकरा गए रविंद्र जडेजा, लेकिन फिर भी लपक लिया शानदार कैच..देखें Video
Ajinkya Rahane allowed the debutant Mohammad Siraj to lead the team to dressing room.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2020
Fantastic gesture from Rahane the captain. pic.twitter.com/dwObfeRPjj
2018: inviting Afghanistan for the victory photo.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2020
2020: letting the debutant Mohammad Siraj to lead the team after getting his maiden Test wicket.
Ajinkya Rahane the captain is full of gestures. pic.twitter.com/TsH0O9Wwee
दरअसल चायकाल के लिए जब मैच रूका और भारतीय खिलाड़ी पवेलियन लौटने लगे तो कप्तान रहाणे ने डेब्यू विकेट लेने वाले सिराज को सबसे आगे किया और उन्हें सबसे पहले पवेलियन जाने के लिए रास्ता दिया. रहाणे के इस व्यवहार ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है. बल्कि क्रिकेट पंडित भी रहाणे की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Aus vs Ind 2nd Test: अश्विन ने स्मिथ को 0 पर आउट कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले ऑफ स्पिनर बने
Nice to see Siraj leading the Indian team into the dressing room - he will cherish the maiden wicket in Tests for a long time after having some tough time in the last one month in his personal life.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2020
This is Absolute Best. Captain Ajinkya Rahane allowed Mohammed Siraj lead the team. Brilliant to see Captain encourage a young debutant. pic.twitter.com/5ZK9gNMeBG
— CricketMAN2 (@man4_cricket) December 26, 2020
चायकाल के बाद मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो सिराज ने कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) को एल्बी डब्लू आउट कर अपना दूसरा शिकार बनाया. कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) 12 रन बनाकर सिराज का शिकार बने. वहीं, लाबुशाने 48 रन बनाकर सिराज का शिकार बने थे. दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (38) और मार्नस लाबुशेन (48) के विकेट गंवा दिये. तो वहीं तीसरे सत्र में ग्रीन आउट हुए.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं