विज्ञापन

शाहीन अफरीदी, मिचेल स्टार्क नहीं बल्कि इस गेंदबाज के खिलाफ T20 में बल्लेबाजी करना सबसे मुश्किल, एडन मार्क्रम ने बताया

Aiden Markram on Toughest T20I Bowler to Hit, एडन मार्क्रम ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं जिनके खिलाप खासकर टी-20 में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है.

शाहीन अफरीदी, मिचेल स्टार्क नहीं बल्कि इस गेंदबाज के खिलाफ T20 में बल्लेबाजी करना सबसे मुश्किल, एडन मार्क्रम ने बताया
Aiden Markram on Toughest T20I Bowler

Aiden Markram Names Toughest T20I Bowler to Hit: साउथ अफ्रीकी टी-20 कप्तान एडन मार्क्रम (Aiden Markram) ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसके खिलाफ टी-20 में बल्लेबाजी करना सबसे मुश्किल है.  मार्क्रम  ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी को नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह को विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया है.  एडन मार्क्रम (Aiden Markram) ने माना है कि टी-20 में बुमराह के खिलाफ शॉट खेलना काफी मुश्किल होता है. मार्क्रम ने बुमराह को लेकर कहा कि, जसप्रीत बुमराह जब गेंद करते हैं तो उनकी गेंदों में  सटीकता और भ्रामक विविधताओं रहती है जो बल्लेबाजों को भ्रामक करने में काफी होता है. यही कारण है कि आप चाह कर भी टी-20 में उनके खिलाफ तगड़ा शॉट नहीं मार सकते हैं. 

जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू के दौरान मार्क्रम ने बुमराह को लेकर पूछे गए सवाल पर रिएक्ट किया है.मार्करम ने बुमराह की अनूठी शैली और सटीक सटीकता की प्रशंसा की और बल्लेबाजों के लिए उनकी चुनौती को स्वीकार किया, खासकर टी20 क्रिकेट में उनके खिलाफ खेलना काफी मुश्किल होता है.

जसप्रीत बुमराह के टी-20 करियर की बात की जाए तो तेज गेंदबाज ने अबतक (Jasprit Bumrah Profile - Cricket Player India) 70 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 89 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. बुमराह ने ओवरऑल टी-20 में 233 मैच में कुल 295 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: X/@CricCrazyJohns

जसप्रीत बुमराह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया  था. बुमराह की गेंदबाजी भी एक कारण रही थी कि भारत ने टी-20 विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिस की थी. टी-20  वर्ल्ड कप में बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था. बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट लिए, जिसमें फाइनल में 18 रन देकर दो विकेट भी शामिल रहा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: