विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2023

अश्विन और अक्षर नहीं ये खिलाड़ी होगा भारत के लिए x-फैक्टर, गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के बाद अगले महीने से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी चुनौती होगी.

अश्विन और अक्षर नहीं ये खिलाड़ी होगा भारत के लिए x-फैक्टर, गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर
नई दिल्ली:

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के बाद अगले महीने से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी चुनौती होगी. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंटस टेबल में टॉप दो पोजिशंन्स के लिए हमेशा से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया के साथ घर में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो रही है.  भारतीय चयनकर्ता भी अब इस ओर ध्यान लगा रहे हैं. वहीं अगर देखा जाए तो भारत में जब कोई सीरीज़ होती है तो स्पिनरों की एक अलग ही भूमिका रहती है. इसी को लेकर गौतम गंभीर ने भी अपनी राय रखी है और कहा है कि उन्हें लगता है "कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल से आगे निकलकर भारत के लिए 'एक्स-फैक्टर' साबित होने जा रहे हैं. .

कुलदीप ने दिखाया दम 

गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में, भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा बार-बार ठुकराए गए कुलदीप ने एक बार फिर खुद को सबित किया और तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज (3/30) के साथ मिलकर श्रीलंका को ध्वस्त कर दिया. कुलदीप ने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. जिसके चलते उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी मिला. इसके अलावा भारत ने केएल राहुल की 64 रनों की शानदार पारी की बदौलत चार विकेट से मैच जीत लिया. कुलदीप और राहुल के प्रदर्शन के कारण भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

गंभीर ने बताया x-फैक्टर

गंभीर ने कहा कि "कुलदीप यादव (Gautam Gambhir On Kuldeep Yadav) हमेशा से बेहतर करते रहे हैं. ये सिर्फ उनके आत्मविश्वास के बारे में है. वहीं रोहित शर्मा के बारे में एक बात कहनी होगी, उनमें युवा गेंदबाजों को आत्मविश्वास देने की क्षमता है. अब समय आ गया है कि उन्हें कुलदीप यादव के साथ बने रहना चाहिए. भारत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी से काफी फायदा होगा." ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला भी काफी महत्वपूर्ण है. अगर आप उन्हें टीम में रखते हैं और वनडे फॉर्मेट खेलने देते हैं तो वे आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे."  

"मुझे लगता है कि उसे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ तक हर 50 ओवर की सीरीज़ खेलनी चाहिए क्योंकि मेरे लिए, वह आर अश्विन,अक्षर पटेल से आगे एक्स-फैक्टर साबित होगे. 

ये भी पढ़ें: 

"गेंदबाज़ों से भीख क्यों मांगूं...", पूर्व टीममेट ने राहुल द्रविड़ से जुड़ी एक अनसुनी घटना का किया खुलासा

"विराट, तुम्हें धोनी का सम्मान.....", जब कोहली चाहते थे एमएस की कप्तानी, तब रवि शास्त्री ने कहा था कुछ ऐसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com