विज्ञापन
This Article is From May 18, 2020

रोहित शर्मा के बाद अब ईशांत शर्मा ने रिकी पोन्टिंग को लेकर दिया यह बड़ा बयान

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर ईशांत ने कहा, ‘हम जानते हैं कि क्रिकेट में बदलाव और नये नियमों पर बात हो रही है, लेकिन मेरा मानना है कि क्रिकेटरों को इसके अनुकूल ढलना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘लार का इस्तेमाल नहीं करने पर गेंद आपके हिसाब से चमकेगी नहीं, लेकिन...

रोहित शर्मा के बाद अब ईशांत शर्मा ने रिकी पोन्टिंग को लेकर दिया यह बड़ा बयान
ईशांत शर्मा की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा है कि अगर आईसीसी कोरोना वायरस महामारी के कारण गेंद को चमकाने के ये लार के इस्तेमाल पर रोक लगाती है तो तेज गेंदबाजों को नए तौर तरीकों के लिए तैयार रहना होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कोरोना महामारी के चलते गेंद पर लार की बजाय कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति देने की सोच रही है. इस विकल्प पर क्रिकेट जगत की मिली जुली प्रतिक्रया है. आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर ईशांत ने कहा, ‘हम जानते हैं कि क्रिकेट में बदलाव और नये नियमों पर बात हो रही है, लेकिन मेरा मानना है कि क्रिकेटरों को इसके अनुकूल ढलना होगा.' उन्होंने कहा, ‘लार का इस्तेमाल नहीं करने पर गेंद आपके हिसाब से चमकेगी नहीं, लेकिन कुछ और नहीं किया जा सकता. वैसे मैं इन चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मेरा मानना है कि भविष्य के बारे में ज्यादा सोचे बिना वर्तमान में जीना चाहिए.'

ईशांत ने बातचीत में यह भी कहा कि उन्हें रिकी पोंटिंग से बढ़िया कोच नहीं मिला जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में वापसी पर उन्हें यह महसूस कराया कि उनकी कितनी जरूरत है. पिछली बार बिक नहीं सके ईशांत को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा,  ईशांत ने कहा, ‘मैंने रिकी से बढ़िया कोच नहीं देखा. पिछले सत्र में आईपीएल में वापसी करते समय मैं काफी नर्वस था. लग रहा था कि क्रिकेट में पदार्पण कर रहा हूं. 

ईशांत ने कहा कि उन्होंने मुझे पहले दिन से सहज महसूस कराया और कहा कि सीनियर होने के नाते मुझे जूनियर गेंदबाजों की मदद करनी है. उससे मुझे काफी फायदा मिला.' वैसे ईशांत शर्मा से पहले मुंबई इंडियस के कप्तान रोहित शर्मा भी रिकी पोन्टिंग को लेकर कुछ ऐसा ही बयान दे चुके हैं. रोहित शर्मा ने भी कुछ महीने पहले कहा था कि उन्होंने अपने जीवन में रिकी पोन्टिंग से बेहतर कोच नहीं देखा.

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ साल पहले अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

लॉकडाउन के दौरान अपनी दिनचर्या के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं सुबह पांच बजे उठता हूं और कोशिश करता हूं कि दौड़ सकूं, इसके बाद जिम करता हूं. अपनी फिटनेस को लेकर अनुशासित रहना बेहद जरूरी है.'


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: