
IPL 2020: सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल 2020 (IPL 2020) का हिस्सा नहीं हैं. निजी कारणों के चलते रैना ने अपना नाम आईपीएल 2020 (IPL 2020) से वापस ले लिया था. इतना नहीं पंजाब में रैना के परिवार वालों की हत्या की भी कर दी गई थी, जिसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के दिग्गज खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया था. अब जब आईपीएल (IPL) में सीएसके के टीम का परफॉर्मेंस खराब रहा है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है तो रैना मुंबई में कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) के शो की शूटिंग करने पहुंचे हैं. सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रह है. इससे पहले शाजिया इल्मी (Shazia Ilmi ) ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो और रैना प्लेन में एक बैठे हुए नजर आ रहे हैं. शाजिया ने ट्वीट में लिखा है कि, रैना के साथ खूब बातचीत हुई, उनके NGO के बारे में जानकारी प्राप्त हुई, शाजिया ने अपने ट्वीट में यह भी खुलासा किया है कि रैना मुंबई कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) के शो में शामिल होने के लिए जा रहे हैं.
What a fantastic show it's been, @KapilSharmaK9 as always you have been such an amazing host. The whole team & crew made it such a fun shoot. Thank you everyone for having us & giving a big shoutout to @maateCare pic.twitter.com/uPsL96p8ik
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) October 27, 2020
Suresh Raina @ImRaina is such an epitome of goodness and humility. He's Covid neg and I have the antibodies so decided to chat about all his social ventures over a cup of @airvistara's amazing coffee. He's shooting for @KapilSharmaK9 @kapilsharmashow pic.twitter.com/0gFbra01cS
— Shazia Ilmi (@shaziailmi) October 27, 2020
बता दें कि रैना के न होने से इस साल आईपीएल में चेन्नई की टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है. अपने खेले 12 मैच में केवल 4 मैच ही सीएसके जीत पाई. यही कारण रहा कि चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का प्लेऑफ नहीं खेलेगी. वैसे, सीएसके अब 2 मैच और खेलने वाली है. सीएसके के आईपीएल से बाहर होने के बाद धोनी की वाइफ ने भी अपना रिएक्शन ट्वीट के माध्यम से साझा किया था. साक्षी ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह एक खेल है और हमें खेल की ही तरह हर चीज लेनी चाहिए.
And I met friends too !!!!! @ImRaina @PriyankaCRaina ! pic.twitter.com/oCeIdAeUBv
— Archana Vijaya (@archanavijaya) October 27, 2020
Lovely to meet you @shaziailmi ji. Thank you for all your kind words. Stay safe see you soon
— Suresh Raina???????? (@ImRaina) October 27, 2020
सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, रैना आईपीएल में बतौर फील्डिंग सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. सीएसके फैन्स भी रैना को इस सीजन काफी मिस करते हुए नजर आए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं