
ENGvPAK: जेम्स एंडरसन (James Anderson) टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरा और आखिरी टेस्ट पांचवें दिन मंगलवार को ड्रा पर छूटने से इंग्लैंड ने 10 साल बाद उसके खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम की. एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में अजहर अली को आउट करके यह जादुई आंकड़ा छुआ. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली स्लिप में उनका कैच जैसे ही लपका, सभी खिलाड़ियों ने एंडरसन को घेर लिया और उन्हें बधाई दी. एंडरसन के 600 विकेट लेने पर ट्विटर जगत ने बधाई दी. भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी एंडरसन के कमाल की तारीफ की, ट्वीट में युवी ने जेम्स एंडरसन के लिए जो बातें लिखी है उसने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है.
Never thought I'd see in my lifetime a fast bowler take 600 test wickets! It's not just the quantity but the quality with which he has bowled - be it slow or fast wickets, bounce or no bounce, seam or no seam, for him conditions never mattered! Sir @jimmy9 you are the #GOAT pic.twitter.com/ADrrW7m3zp
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 25, 2020
युवराज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने लाइफ में एक तेज गेंदबाज को 600 विकेट लेते हुए देख पाउंगा, उन्होंने अपनी गेंदबाजी में गुणवत्ता है के साथ गेंदबाजी की है, स्लो विकेट हो या फिर तेज विकेट और विकेट में बाउंस न हो, उनके लिए पिच कैसा भी बर्ताव कर रहा हो, सर एंडरसन, आप महान हो.'
इसके अलावा युवी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 400 विकेट टेस्ट में चटकाने का टारगेट दिया है. युवराज का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि एंडरसन ने अपने 156वे टेस्ट में इस कमाल के आंकड़े को छुआ है. एंडरसन से पहले किसी भी तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 600 विकेट हासिल नहीं किए हैं. इस समय एंडरसन टेस्ट में 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं.
Your target is 400 !! Minimum
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 25, 2020
जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपने टेस्ट करियर में डेब्यू 2003 में किया था. अपने 17 साल के करियर में 600 विकेट लेने वाले एंडरसन ने टेस्ट में 29 बार पारी में 5 विकेट झटके हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं