विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2023

"आफरीदी की इस तरह की बातें एकदम बकवास", मोहम्मद आमिर ने बाबर के साथ हुई घटना पर दी सफाई

इस साल मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) के बीच PSL के दौरान जो घटना घटी, वह पाकिस्तानी फैंस, मीडिया और पूर्व दिग्गजों के बीच चर्चा का विषय रही

"आफरीदी की इस तरह की बातें एकदम बकवास", मोहम्मद आमिर ने बाबर के साथ हुई घटना पर दी सफाई
मोहम्मद आमिर और शाहिद आफरीदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के अनुभवी पेसर आमिर खान ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उनकी और बाबर के बीच हुई घटना को लेकर  पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी द्वारा किए गए कमेंट को एकदम बकवास करार दिया है. इस साल कराची किंग और पेशावर जुल्मी के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान मोहम्मद आमिर ने चौका खाने के बाद हताशा में गेंद बाबर आजम (Babar Azam) की ओर फेंकी थी. इसके घटना पर पाकिस्तानी मीडिया, फैंस सहित पूर्व क्रिकेटरों ने भी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. कुछ ही महीने पहले आफरीद ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद मोहम्मद आमिर को चेतावनी की थी और आमिर ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी थी. 

तीसरे एशेज़ टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, हैरी ब्रुक ने ऐसे पलटा मैच

आफरीदी ने कहा था कि अगर आप पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं, तो आपको बाबर के साथ खेलना होगा. ऐसे में क्या आप उनसे नजर मिला पाओगे? क्या आप उनकी कप्तानी में खेल सकते हो? आप अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें और आक्रामकता को नियंत्रित करें. हालांकि, इस पर आमिरा ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि उन्हें आफरीदी का मैसेज मिला था, लेकिन यह बाबर के  साथ हुई घटना को लेकर नहीं था. 

आमिर ने कहा कि आफरीदी ने मेरी गेंदबाजी की तारीफ करते हुए मेरी चोट की स्थिति के बारे में पूछा था. लेकिन आप बाबर का कैसे सामना करोगे जैसी बातों का मैसेज में कोई जिक्र नहीं था. इस लेफ्टी पेसर ने कहा कि मैंने बाबर के साथ क्या गलत किया है? मुझे यह बहुत ही अटपटी बात लगी. मैं नहीं जानता कि जब आफरीदी ने यह बात कही, तो वह क्या सोच रहे थे. मुझे लगता है कि वह गलती से ऐसा कह गए.

बाबर के साथ अपने रिश्तों पर सफाई देते हुए इस पेसर ने कहा कि हम दोनों ही एक दूसरे का सम्मान करते हैं. बाबर ने कभी मुझे भला-बुरा नहीं कहा और ऐसा ही कुछ मेरे पर भी लागू होता है. लेकिन फैंस सोचते हैं कि हम दुश्नमन हैं. उस तरह की ऐसी कोई बात नहीं है.

--- ये भी पढ़ें ---

* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com