
जारी Asia Cup 2023 में टीम इंडिया के अभियान के शुरुआती मुकाबले में जिस बात का डर था, शुरुआती ओवरों में वह पूरी तरह से सच साबित हुआ. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) पर लंबे समय बाद खेलने का "जंग' साफ दिखाई पड़ा. साफ दिखा कि Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को वह जरूरी मैच प्रैक्टिस नहीं मिल सकी, जिसकी उसे दरकार थी. पाकिस्तानी लेफ्टी पेसर शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) ने शुरुआत में ही दो दिग्गजों के विकेट चटककार भारत को बैकफुट पर तो भेज ही दिया, तो वहीं इस लेफ्टी ने दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाएं हत्था गेंदबाजों के सामने पोल भी खोल दी. और एक बार फिर से आफरीदी के सामने विकेट गंवाने ने साफ चुगली कर दी कि लेफ्टी पेसर रोहित और विराट के लिए हालिया समय में कितनी बड़ी समस्या बन चुके हैं. अगर आपको अभी भी कोई शक हो, तो आप साल 2021 जनवरी के बाद से लेफ्टी पेस बॉलरों के सामने इन दोनों के आंकड़ों पर गौर फरमा सकते हैं, जो साफ-साफ इनकी परफॉरमेंस और तकनीकी खामी दोनों को ही उजागर कर रहे हैं.
"मैं विराट का सम्मान करता हूं और...", मैगा मैच से पहले बाबर ने बताया पाकिस्तान का पॉजिटिव पहलू
कोहली का लेफ्टी पेसर के सामने हाल
साल 2021 के बाद से विराट कोहली ने लेफ्टी पेस बॉलर की खेली 98 गेंदों के खिलाफ 87 रन बनाए हैं. लेफ्टी पेसरों के सामने कोहली का औसत 21.75, तो स्ट्रा-रेट 88.77 का रहा है. और वह इस दौरान चार बार आउट हुए हैं. ये आंकड़े साफ-साफ बता रहे हैं कि लेफ्टी पेसर कैसे कोहली के लिए पिछले करीब दो साल में जान के दुश्मन बन गए हैं, तो रोहित की कहानी भी कोहली जैसी ही है.
रोहित का लेफ्टी पेसर के सामने हाल
रोहित की कहानी भी इसी समयावधि के बाद से वनडे में कोहली जैसी ही रही है. साल 2021 जनवरी से रोहित ने लेफ्टी पेसर के सामने 147 गेंदों पर 138 रन बनाए. इसमें उनका औसत 23 का रहा, तो स्ट्रा-रेट 93.87 का. रोहित कुल मिलाकर इस दौरान छह बार आउट हुए. और छह में से चार बार तो भारतीय कप्तान शुरुआती पांच ओवरों में ही पवेलियन लौट गए.
एक ही अंदाज में आउट हुए दोनों!
पल्लेकल में दोनों ही शाहीन आफरीदी के सामने लगभग एक ही अंदाज में आउट हुए. रोहित न पूरी तरह फ्रंटफुट पर दिखे और न ही बैकफुट पर. और तेजी से अंदर आती हुई गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई स्टंप्स बिखर गईं, जबकि कोहली लेफ्टी के खिलाफ पहले बमुश्किल ही प्लेड-ऑन आउट होते दिखे हैं, लेकिन बैकफुट डिफेंस करते हुए गेंद उनके बल्ले किनारा लेकर स्टंप्स में जा समायी. यह साफ चुगली कर गया कि दोनों स्टार बल्लेबाजों के लिए लेफ्टी पेसर बड़ी समस्या बन गए हैं और इन्हें अपनी बल्लेबाजी पर खासा काम करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं