
जिसके बाद लगातार बड़ा शॉट लगाया रहे हजरतुल्लाह जजई (44) भी आउट हो गए और 6 रनों से अपने अर्धशतक से चुक गए| एक समय ऐसा लगा की अब स्कॉटलैंड की टीम वापिस करते हुए तेज़ी से आगे की ओर जा रही रन रेट पर कुछ अंकुश लगाएगी तभी मैदान पर आये रहमानुल्ला गुरबाज (46) के साथ नजीबुल्लाह जादरान (59) ने अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और शानदार अंदाज़ में आतिशी शॉट लगातार खेलकर बड़े-बड़े शॉट लगाते रहे जिसके कारण अफगानिस्तान की टीम ने बोर्ड पर 190 रन बना दिया|
नजीबुल्लाह जादरान की शानदार अर्धशतकीय पारी खेला जिसके दम पर अगफनिस्तान ने स्कॉटलैंड टीम के सामने 191 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| जोकि इस बार के टी20 वर्ल्ड कप लीग का सबसे बड़ा स्कोर हैं| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई मोहम्मद नबी की सेना ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ो को साथ आतिशी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े और पहला झटका मोहम्मद शहजाद (22) के रूप में अगफनिस्तान को लगा|
19.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!! आखिरी गेंद पर आई विकेट लेकिन कोई बात नहीं| बल्लेबाज़ ने आज अपना काम कर दिया है| 190 रन बोर्ड पर अफगानिस्तान ने लगाए हैं जो इस टी20 वर्ल्ड कप का अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है| स्कॉटलैंड को 191 रनों के लक्ष्य की दरकार| इस गेंद को लेग साइड पर हीव किया था लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए और कैच पकड़े गए|
19.5 ओवर (6 रन) झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉर्ट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए, खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा| कमाल की बल्लेबाजी, ये तो 103 मीटर लम्बा गया है भाई!!! वाह जी वाह!!!
19.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ इसे खेला, एक ही रन से संतुष्ट हुए|
19.3 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया फील्डिंग थी वहां पर फाइन लेग फील्डर द्वारा| गेंद तक पहुँच भी गए थे लेकिन उसे रोक नहीं पाए| आगे गिर गई थी गेंद उनसे इस वजह से टप्पा खाकर शरीर से लगती हुई बाउंड्री के पार निकल गई| छोटी गेंद को पुल कर दिया था इस बार|
19.2 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में हीव किया| फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिलेगा|
19.1 ओवर (2 रन) इनसाइड आउट!! ओवर कवर्स!! गैप में गई गेंद, पीछे हैं फील्डर जिन्होंने डाईव लगाकर गेंद को रोका| दो ही रन मिले|
18.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| स्लाइस किया था पॉइंट फील्डर के ऊपर से और दो रन हासिल किये| 176/3 अफगानिस्तान|
18.5 ओवर (4 रन) नबी ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा! लगता है अंदर से ही सेट होकर आये हैं| अंदर डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा था और बाउंड्री हासिल की|
18.4 ओवर (1 रन) सिंगल इसी के साथ नजीब का अर्धशतक पूरा हुआ| बेहतरीन पारी इस दिग्गज के द्वारा खेली गई| टीम को इससे काफी आत्मविश्वास मिलेगा| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोदते हुए रन बटोर लिया था|
मोहम्मद नबी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
18.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट काइल कोएट्ज़र बोल्ड जोश डेवी| 46 रनों की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| लो फुल टॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने उठाकर मारना चाहा, हवा में खिल गई गेंद, मिड ऑफ़ फील्डर उसके नीचे आये और पकड़ा एक आसान सा कैच| फील्डिंग टीम खुश होगी यहाँ पर| 169/3 अफगानिस्तान|
18.2 ओवर (1 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ते हुए रन बटोर लिया|
18.1 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, दो रन हासिल हुए|
17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
17.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! वाह जी वाह!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|
17.4 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब स्कॉटलैंड के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प को मिस करते हुए निकल रही थी| अंत में थर्ड अम्पायर ने उसे नॉट आउट करार दिया| लेग बाई के रूप में रन मिला|
17.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर! बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|
17.2 ओवर (4 रन) चौका! सामने की तरफ खेला गया शॉट!! तेज़ करी गई स्पिन गेंद| सामने की तरफ उठाकर मारा| दो फील्डर के बीच से एक टप्पा बाद सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद|
17.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से लेग साइड पर खेला, गेंदबाज़ जबतक गेंद उठाते बल्लेबाजों ने रन चुरा लिया| 152/2 अफगानिस्तान|
16.5 ओवर (1 रन) इस बार मिड विकेट की तरफ हीव कर दिया जहाँ से एक ही रन मिला|
16.4 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! जब जब ये गेंद को हवा में भेज रहे हैं तब तब ये छह रन बटोर रहे हैं| यॉर्कर की कोशिश लेकिन चूके, बल्लेबाज़ ने उसका फायदा उठाया और सिक्स लगाकर 150 का स्कोर पूरा किया|
डायरेक्ट हिट!! और ऐसा न हो कि फील्ड अम्पायर ऊपर न जाएँ, ये कहाँ हो सकता है, जी हाँ ऊपर गए हैं और थर्ड अम्पायर की मदद भी ली है...
16.3 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को स्लॉग किया शॉट खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया जबकि दूसरे रन के लिए भागे| फील्डर ने इसी बीच गेंद को उठाकर कीपर की ओर थ्रो किया| गेंद कीपर ने स्टंप्स को लगाया| रन आउट की हुई अपील, जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे जब कीपर ने गेंद को स्टंप पर लगाया था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| लेकिन इसी बीच शॉट रन के कारण एक ही रन मिल सका|
16.2 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड में और मिला सिक्स|
16.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
15.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|
15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
15.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! दर्शक दीर्घा में सीधे! बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ के रडार में बिलकुल, गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार, गेंद जाती रही सीमा को पार दर्शक दीर्घा में, अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया|
15.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर एक रन लिया|
15.1 ओवर (1 रन) आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इसी बीच स्कॉटलैंड के कप्तान ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें सफ़यान शरीफ ने 2 विकेट निकालकर दिया| वहीँ इसका साथ देते हुए मार्क वाट और जोश डेवी के खाते में 1-1 विकेट अर्जित हुआ| अब देखना होगा कि एक महा मुकाबले में क्या स्कॉटलैंड की टीम इस लक्ष्य को अपने नाम करते जीत हासिल कर पाएंगी? या फिर अफगानिस्तान की टीम इस स्कोर को डिफेंड करते हुए जीत के साथ शुरुआत कर पाएंगी|