
14.5 ओवर (1 रन) एक और दुग्गी!!! बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच| बल्लेबाज़ ने फुल लेंथ डाईव लगाकर क्रीज़ में एंट्री मारी| कीपर ने बेल्स उड़ाई लेकिन तबतक बल्लेबाज़ अंदर घुस चुके थे| ओह!! ये तो शॉट रन हो गया|
14.4 ओवर (1 रन) इस बार लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
14.3 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पुल किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
14.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
14.1 ओवर (6 रन) ओह!! ये देखो हेलिकॉप्टर शॉट!!! छक्का मिला!! माहि अगर इस शॉट को देखेंगे तो वो भी खुश होंगे| ओहोहो!! ये गेंद को मधि विकेट बाउंड्री से काफी दूर जाकर गिरी है|
13.6 ओवर (4 रन) चौका!!! नजीबुल्लाह ज़ादरान से आती हुई बाउंड्री!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को शॉर्ट फाइन लेगके फील्डर की ऊपर से उड़ाकर खेला| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
13.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आउटसाइड थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया|
13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|
12.6 ओवर (4 रन) चौका! खराब गेंद वो भी पैरों पर| बल्लेबाज़ ने इसे फाइन लेग की तरफ स्वीप किया और चौका जड़ दिया| इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| 111/2 अफगानिस्तान|
12.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की तरफ इस गेंद को सामने की तरफ पंच करते हुए रन बटोरा|
12.4 ओवर (6 रन) छक्का! स्लॉग स्वीप स्क्वायर लेग की दिशा में और पूरे छह रन खाते में डाले| गेंद को परखते हुए ऑफ़ स्त्म्पपर शफल कर गए और फाइन लेग फील्डर के ऊपर से मार दिया|
12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस बार ऑफ़ साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया|
12.2 ओवर (1 रन) छोटी ये गेंद!! पुल किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ, फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिला| इसी के साथ 100 रन भी पूरे हुए|
12.1 ओवर (1 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिल गया|
11.6 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद डीप पॉइंट की दिशा में गई सीधे बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
11.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
11.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ गेंद के साथ बॉल शरीर को लगकर पॉइंट फील्डर के हाथ में गई| रन नहीं आया|
11.3 ओवर (1 रन) स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
11.2 ओवर (2 रन) गुड लेंथ गेंद को फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|
11.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
10.6 ओवर (2 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया जबकि दूसरे रन के लिए भागे| फील्डर ने इसी बीच गेंद को उठाकर कीपर की ओर थ्रो किया| गेंद कीपर ने स्टंप्स को लगाया| रन आउट की हुई अपील, जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे जब कीपर ने गेंद को स्टंप पर लगाया था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| दो रन बल्लेबाजों को मिल गया|
डायरेक्ट हिट!!! हमेशा की तरह इस बार भी फील्ड अम्पायर ने ली है थर्ड अम्पायर की मदद...
10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
10.4 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, उड़ाकर कवर फील्डर के ऊपर से खेला| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए
10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला|
10.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|
10.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) अच्छी स्लोवर बॉल के साथ ओवर समाप्त किया| बल्ला पहले चल गया गेंद जाकर हाथ पर लगी| ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से सिंगल का मौका बन गया| 127/2 अफगानिस्तान|