स्कॉटलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

स्कॉटलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

स्कॉटलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेला, एक रन ही मिला|

4.5 ओवर (4 रन) चौका! पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को मिड विकेट की ओर स्लॉग कर दिया| गैप हासिल करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| अफ़ग़ानिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 17: Mohammad Shahzad hits Brad Wheal for a 4! AFG 45/0 (4.5 Ov). CRR: 9.31


4.4 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को पुल करते हुए रन बटोरा|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

4.2 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| फील्डर गेंद के पीछे भागे, उसे रोकना चाहा लेकिन असफल रहे| अफ़ग़ानिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 17: Hazratullah Zazai hits Brad Wheal for a 4! AFG 40/0 (4.2 Ov). CRR: 9.23

4.1 ओवर (6 रन) छक्का! पहली ही गेंद पर आया बिगी!! छोटा सा मैदान लेकिन ये सिक्स काफी बड़ा था| ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड विकेट की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए| अफ़ग़ानिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 17: It's a SIX! Hazratullah Zazai hits Brad Wheal. AFG 36/0 (4.1 Ov). CRR: 8.64

3.6 ओवर (1 रन) इस बार मिड विकेट की तरफ हीव करते हुए सिंगल बटोरा| 4 के बाद 30/0 अफगानिस्तान|

3.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| वाइड यॉर्कर डालना चाहते थे लेकिन लेंथ से चूके और बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला गेंद पर फेंका| अफ़ग़ानिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 17: Hazratullah Zazai hits Josh Davey for a 4! AFG 29/0 (3.5 Ov). CRR: 7.57

3.4 ओवर (1 रन) इस बार पैरों पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, सिंगल ही मिला|

3.3 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में गेंद को पुश किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

3.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

2.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति, महज़ दो रन इस ओवर से आये| 3 के बाद 22/0 अफगानिस्तान|

2.6 ओवर (1 रन) वाइड! एक और अतिरिक्त गेंद इस मुकाबले में यहाँ पर आती हुई|

2.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

2.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

2.2 ओवर (0 रन) बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन बल्लेबाज़ लाइन से चूक गए| कोई रन नहीं हुआ|

2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.6 ओवर (6 रन) छक्का! इस बार जजई के बल्ले से आया मैक्सिमम!!! काफी बड़ा ओवर!! जैसे ही पाले में गेंद को देखा बल्लेबाज़ उसपर जमकर बरसे| मिड विकेट के एरिया को टारगेट किया और जड़ा सिक्स| 2 के बाद 20/0 अफगानिस्तान| अफ़ग़ानिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 17: It's a SIX! Hazratullah Zazai hits Michael Leask. AFG 20/0 (2.0 Ov). CRR: 10

1.5 ओवर (1 रन) सिंगल लिया इस बार, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

1.4 ओवर (6 रन) पहला छक्का! बिगी के साथ शहजाद ने खोला अपना खाता| 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा? अफ़ग़ानिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 17: It's a SIX! Mohammad Shahzad hits Michael Leask. AFG 13/0 (1.4 Ov). CRR: 7.8

1.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

1.2 ओवर (4 रन) पहला चौका इस मुकाबले में आता हुआ! चौका!!! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| अफ़ग़ानिस्तान vs स्कॉटलैंड: Super 12 - Match 17: Hazratullah Zazai hits Michael Leask for a 4! AFG 6/0 (1.2 Ov). CRR: 4.5

1.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला| फील्डर ने उसे रोका, कोई रन नहीं|

दूसरे छोर से कौन? लीस्क आये हैं..

0.6 ओवर (1 रन) ये पहला रन बल्ले के साथ लेकिन डीप मिड विकेट तैनात, एक ही रन से होना पड़ेगा संतुष्ट| पटकी हुई गेंद को पुल कर दिया मिड विकेट की तरफ और रन बटोरा| 6 के बाद 2 बिना नुकसान अफगानिस्तान|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

0.4 ओवर (0 रन) कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिल रही| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

0.3 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद| बल्लेबाज़ ने समझदारी के साथ इसे डिफेंड किया, फील्डर गेंद पर आये, कोई रन नहीं मिला|

0.2 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

0.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई है शुरुआत!! गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ स्कॉटलैंड टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, मेज़बान अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का हजरतुल्लाह जजई और मोहम्मद शहजाद के कन्धों पर होगा, जबकि स्कॉटलैंड के लिए पहला ओवर लेकर ब्रैडली व्हील तैयार...

राष्ट्रगान जारी है...

(playing 11 ) अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्ला गुरबाज, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान

(playing 11 ) स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन) - जॉर्ज मुन्से, काइल कोएटजर, मैथ्यू क्रॉस, रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ़यान शरीफ, ब्रैडली व्हील

काइल कोएटज़र ने कहा कि इससे बहुत खुश हूं, हम पहले गेंदबाजी करने वाले थे। यहां तक ​​कि आईपीएल में भी हमने लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को काफी खुश देखा। लड़कों को खुद का आनंद लेने का मौका मिला| टीम के बारे में कहा कि हमने कोई बदलाव नहीं किया है। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फिलहाल हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं।

मोहम्मद नबी ने टॉस पर कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट सूखा है इसलिए हम कोशिश करेंगे कि बोर्ड पर रन बनाकर उसका बचाव करें। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है और हम उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे। ये भी बताया कि हमारे गेंदबाज़ अच्छी लय में दिख रहे हैं और सभी आज अपना बेस्ट देने को तैयार हैं|

टॉस - अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये बाजिद खान ने बताया कि कल यहाँ पर एक हाई स्कोरिंग गेम हुआ था। सतह पर आज भूरे रंग के कुछ पैच हैं| आगे कहा कि आप बल्लेबाजों से ये उम्मीद करेंगे कि छोटी बाउंड्री को टार्गेट करें| यह सिर्फ पिच के बारे में नहीं है, बल्कि यह मैच-अप के बारे में भी है।

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

अब बात कर लेते हैं इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की जो आज तहलका मचा सकते हैं| दोनों ही टीम कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी पड़ी हैं जिनमें जजई, शहजाद, नबी, राशिद, मनसे, कोएटजर, बेरिंगटन और क्रॉस जैसे घातक खिलाड़ी शामिल हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल करने में महारथ हासिल रखते हैं| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ इन दोनों टीमों की गेंदबाजी में भी काफी दम है| ये दोनों एक दूसरे के विरुद्ध काफी अधिक क्रिकेट खेलती हैं इसलिए दोनों को अपनी विपक्षी टीम की ताक़त और कमजोरी के बारे में पूरा ज्ञान होगा| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार था| सुपर12 में आज का मुकाबला अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच होना है| शारजाह के मैदान में आज ये दोनों टीमें एक दूसरे के ऊपर वार करती नज़र आएँगी जिसकी असली वजह होगी सेमीफाइनल की रेस में अपनी जगह पक्की करना| दोनों ही टीमों का ग्रुपस्टेज मैच मिला जुला रहा जहाँ जीत और हार दोनों का स्वाद इन्हें चखने को मिला| लेकिन दोस्तों वो तो सिर्फ ट्रेलर था पिक्चर तो अब शुरू हुई है|