पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: October 29, 2021 10:41 PM IST

14.5 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
14.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला|
14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|
14.2 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
शोएब मलिक बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.1 ओवर (0 रन) आउट कैच आउट!! कॉट गुलबदीन नैब बोल्ड राशिद खान| 100वां विकेट राशिद खान द्वारा हासिल किया गे टी20 क्रिकेट में यहाँ पर| 10 रन बनाकर हफीज पवेलियन की राह लौट गए| लेग स्पिन गेंद को स्लॉग करने गए थे बल्लेबाज़, गेंद उछाल के साथ बल्ले पर आई और टॉप एज लेकर हवा में खिल गई| फील्डर वहां पर तैनात, गेंद के नीचे आये और एक आसान सा कैच लपक लिया| अब यहाँ से मुकाबला और भी ज्यादा टाईट हो गया है| 97/3 पाकिस्तान|
13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| पाकिस्तान को जीत के लिए 36 गेंदों पर 51 रन चाहिए|
13.5 ओवर (2 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया दो रनों के लिए|
13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
13.3 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
13.2 ओवर (1 रन) फ्री हिट का फ़ायदा नहीं उठा सके मोहम्मद हाफिज यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद राशिद खान जिन्होंने कैच पकड़ा लेकिन आउट नहीं मिलेगा क्यों कि ये गेंद फ्री हिट थी| एक रन मिल गया|
13.2 ओवर (2 रन) नो बॉल!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी| ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके कारण अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|
13.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| पाकिस्तान को जीत के लिए 42 गेंदों पर 59 रन चाहिए|
12.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!!| डिफेंड करने गए| टर्न होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप दाँए ओर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
डायरेक्ट हिट!! रन आउट चेक किया गया जहाँ बल्लेबाज़ सुरक्षित पाए गए|...
12.4 ओवर (1 रन) नॉट आउट! सही समय पर बल्लेबाज़ ने बल्ला क्रीज़ के अंदर डाल लिया था| ऑफ़ साइड पर खेलते हुए रन की मांग थी| फील्डर ने उसे पिक करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया जो बेल्स उड़ा गया था| रन आउट की अपील होने के बाद रिप्ले में देखने पर पता चला कि बल्ला सही समय पर अंदर आ गया था|
12.3 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|
12.2 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
12.1 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर ने इसे नकार दिया| एक बार फिर से अपनी गुगली से बाबर को चकमा दिया| पैड्स को जा लगी थी गेंद जहाँ से लेग बाई का सिंगल आ गया|
11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया| अब 48 गेंदों पर 67 रनों की दरकार|
11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
11.4 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!!| कवर्स के ऊपर से मारने गए| टर्न होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
11.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन पूरा किया|
11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
अगले बल्लेबाज़ कौन? मोहम्मद हफीज आये हैं...
एलबीडबल्यू आउट चेक किया गया जहाँ फखर को आउट करार दिया गया...
11.1 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! पाकिस्तान को लगा एक और झटका!!! इसी बीच पाक टीम का रिव्यु भी हुआ असफ़ल| फखर जमान 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहम्मद नबी के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को स्वीप शॉट खेलने गए| बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और शरीर को सीधे जा लगी| एलबीडबल्यू की अपील गेंदबाज़ द्वारा, अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| बल्लेबाज़ी टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे लेग स्टंप को जाकर लग रही थी| बिग स्क्रीन पर आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 75/2 पाकिस्तान|
10.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एक सही समय पर बल्लेबाज़ का बिलकुल सही रिव्यु!!! बाल बाल बच गए बाबर!!! फील्ड अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला और इसे नॉट आउट दिया| किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प के बाहर निकल रही थी| गुगली गेंद थी जिसे बल्लेबाज़ लेग साइड पर खेलने गए थे टर्न से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर ने काफी देर बाद इसे आउट दिया, बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प को मिस करते हुए निकल रही थी|
10.5 ओवर (1 रन) कवर्स की तरफ इसे खेला, एक रन हासिल हुआ|
10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
10.3 ओवर (0 रन) गुगली!! बल्लेबाज़ इसे पढ़ नहीं पाए और चारो खाने चित हो गई| कोई रन नहीं|
10.2 ओवर (1 रन) स्क्वायर ड्राइव!! पॉइंट फील्डर से हुई चूक, एक ही रन मिला|
10.1 ओवर (1 रन) टर्न पहली ही गेंद पर, बल्लेबाज़ ने इसे पढ़ लिया और स्क्वायर लेग की दिशा में खेलते हुए सिंगल पूरा किया|
14.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया| 30 गेंदों पर 47 रनों की दरकार| मुकाबला रोमांचक हो गया है|