
161 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई नामीबिया की टीम की शुरुआत 56 रनों के स्कोर पर उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई| जिसके बाद अंत में एक मात्र बल्लेबाज़ डेविड विसे रहे जिन्होंने अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक 26 रन बनाए बाकी सभी बल्लेबाज़ तो 15 रन तक भी नहीं पहुँच सके| वहीँ अफगानिस्तान की ओर से नवीन-उल-हक और हामिद हसन ने 3-3 विकेट निकालकर दिया| जबकि गुलबदीन नायब ने 2 विकेट अपने नाम किया| वहीँ राशिद खान के हाथ 1 विकेट आई| जिसके कारण उन्होंने नामीबिया की टीम को 62 रनों से बड़ी शिकस्त दे दिया|
एक और बढ़िया जीत अफगानिस्तान द्वारा!! इस स्टेज की ये दूसरी जीत अफगानी टीम के खाते में आई और इस 62 रनों की जीत के साथ सेमी फाइनल की रेस में खुद को बनाए रखा है| साथ ही पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान को काफी जोर से पकड़ा हुआ है| रनों से इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में दो अंक ज़रूर दर्ज करेंगे| साथ ही साथ ये भी निश्चित है कि यहाँ पर अपना नेट रन रेट भी बेहतर कर लिया है| वाह जी वाह!! ये टीम कमाल करती हुई दिख रही है| फेवरेट तो नहीं माना जा रहा है इसे लेकिन कुछ उसी तरह का प्रदर्शन पेश भी करती हुई दिख रही है| एक बात तो कहना सही होगा कि आज ये मुकाबला अगर किसी चीज़ के लिए याद रखा जाएगा तो वो होगा असगर अफगान का विदाई को लेकर|
19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
19.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
19.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
19.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
19.2 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
19.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|
18.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
18.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|
18.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
18.3 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
18.2 ओवर (4 रन) चौका! ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद मिड विकेट पार कर गई चार रनों के लिए|
18.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
17.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| 18 ओवर के बाद 85/9 नामीबिया|
17.5 ओवर (2 रन) डीप कवर्स की ओर धीमी गति की गेंद को खेलकर 2 रन लिया|
17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला जहाँ से रन नहीं मिला|
17.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन का मौका नहीं बन सका|
17.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|
17.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
17.1 ओवर (1 रन) कोई रन नहीं, शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|
16.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
16.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! हामिद हसन के नाम एक और सफलता, अपना तीसरा विकेट हासिल किया| 26 रन बनाकर वीजा हामिद की यॉर्कर का शिकार बन गए| इतनी तेज़ थी ये गेंद कि बल्लेबाज़ जबतक नीचे बल्ला लाते बॉल जाकर ऑफ़ स्टम्प को उड़ा गई और बूम| चारों खाने चित| अब देखना ये है कि अफगानिस्तान कितने रनों से इस मुकाबले को जीतती है| 80/9 नामीबिया|
16.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया जहाँ से एक ही रन मिला|
16.3 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ गेंद को पुल किया लेग साइड पर एक रन के लिए|
16.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से गुड लेंथ की गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन गति से बीट हुए| शरीर पर जा लगी गेंद|
16.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद, पुल मारने गए लेकिन पैड्स से जा टकराई और पॉइंट पर गई|
16.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
अगले बल्लेबाज़ ट्रम्पेलमैन...
15.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! गुलबदीन नैब के हाथ लगी दूसरी विकेट| पिक्की या फ्रांस 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को बड़ा शॉट खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद हवा में गई जहाँ से गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को कैच पकड़ा| 77/8 नामीबिया|
15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
15.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
15.3 ओवर (1 रन) हागे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर उठाकर खेला| हवा में गई बॉल डीप मिड विकेट से फील्डर रहमानुल्ला गुरबाज आये और अपने आगे की ओर डाईव लगाकर बॉल को पकड़ना चाहा| गेंद हाथ में तो नहीं आई बल्लेबाजों ने इसी बीच 2 रन ले लिया| वहीँ उनके हाथ में ज़रूर चोट आ गई, जिसके कारण वो मैदान से बाहर चले गए|
15.2 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये|
15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तो कैसा लगा आपको आज का ये मुकाबला जहाँ अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रनों से शिकस्त दे दिया| अभी के लिए इतना ही अब आपसे मिलते है आज के दूसरे मुकाबले में जहाँ न्यूज़ीलैंड ने भारत के खिलाफ़ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है...