
4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|
4.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, थर्ड मैन की दिशा में खेला|
4.2 ओवर (0 रन) अपने पहले ही ओवर में पहली गेंद यॉर्कर, दूसरी गेंद स्लोवर, काफी अच्छी रणनीति के साथ गेंदबाजी करते दिख रहे हामिद|
4.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद| ब्लॉक किया उसे, मिड ऑफ़ की तरफ खेला, एक रन भाग लिया|
3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से रन नहीं मिला|
3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|
3.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
3.3 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिला|
3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
3.1 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़| रिप्ले में देखने पर पता चला कि बॉल लेग स्टम्प को किस कर रही थी| बल्लेबाज़ ने ली होगी चैन की सांस| टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसपर रिवर्स स्वीप शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़| फ्रंट पैड्स पर जा अलगी थी गेंद जिसके बाद अपील हुई थी जिसे फील्ड अम्पायर ने नकार दिया था| अंत में लेग बाई के रूप में रन आ गया|
2.6 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
2.5 ओवर (2 रन) गेंदबाज़ की ओर से गेंद को ड्राइव करते हुए डबल हासिल किया|
2.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा झटका नामीबिया को लगता हुआ| नवीन उल हक़ के हाथ लगी दूसरी विकेट| माइकल वैन लिंगेन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने निकालकर लेग साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद लेग साइड की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद हामिद हसन जिन्होंने पकड़ा कैच| 16/2 नामीबिया|
2.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
2.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! कवर्स की दिशा में खेला| एक रन हो गया|
2.1 ओवर (2 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को इस बार मिड विकेट की तरफ खेला फील्डर वहां से दूर थे इस वजह से दो रन मिल गया|
1.6 ओवर (1 रन) इस बार पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला|
1.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन हो गया|
1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|
1.2 ओवर (6 रन) छक्का! पहला मैक्सिमम इस रन चेज़ में आता हुआ| पैरों पर डाली गई गेंद को खीचकर मिड ऑन की दिशा में खेला| बल्ले पर शानदार तरीके से आई जिसकी वजह से छह रन मिल गए|
1.1 ओवर (2 रन) फुल लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| दो रन मिल गए वहां से|
0.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
0.5 ओवर (1 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
अगले बल्लेबा लॉफ़टी ईटन...
0.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! पहले ही ओवर में बड़ा झटका यहाँ पर नामीबिया टीम को लगता हुआ| क्रेग विलियम्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| नवीन उल हक़ के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का नीचला हिस्सा लेकर बॉल मिड ऑन की ओर हवा में गई जहाँ से फील्डर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 2/1 नामीबिया|
0.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
0.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
0.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) फुलटॉस गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|