
एशिया कप (Asia Cup 2022) में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के बीच खेला गया सुपर 4 स्टेज का मुकाबला रोमांच से भरपूर था. इस मैच में इतने उतार चढ़ाव वाले पल आए कि किसी भी क्रिकेट फैन के लिए अपनी जगह पर बैठ पाना मुश्किल था. अपनी धारदार और कसी हुई गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने पाकिस्तान (PAK vs AFG) को लगभग हरा दिया था. हालांकि दोनों टीमों के बीच चली इस रस्सा कशी के आखिरी में पाकिस्तान की जीत हुई. बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने काफी जद्दोजहद के बाद आखिरी ओवर में अफगानिस्तान एक विकेट से हरा दिया.
आखिरी ओवरों में फजलहक फारूकी (Fazlhaq Farooqui) और फरीद अहमद (Farid Ahmed) की शानदार गेंदबाजी ने अफगानिस्तान के लिए इस मैच को पटलने का काम किया था. फजलहक फारूकी ने 18वें ओवर में मोहम्मद नवाज (4 रन) और खुश्दिल शाह (1 रन) का विकेट निकालकर पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया. फारूकी ने ओवर की पहली गेंद पर नवाज को LWB आउट किया, जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर खुशदिल को बोल्ड किया.
जबकि फरीद अहमद (Farid Ahmed) ने 19वें ओवर में हारिस रौफ (0 रन) और आसिफ अली (16 रन) को अपना शिकार बनाया. अहमद ने ओवर की पहली गेंद में हारिस को बोल्ड किया और पांचवे गेंद में आसिफ को करीम जनत के हाथों कैच कराया.
A fantastic 🔥 bowling display by Fareed Ahmad helped him take 3 wickets at an extremely crucial point of the game 👏#AFGvPAK #ACC #GetReadyForEpic #AsiaCup pic.twitter.com/T3OO3tSPWq
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 7, 2022
फरीद ने इससे पहले सेट बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (30 रन) का महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाया था. दो ओवर में चार विकेट गिरने से पाकिस्तान की टीम स्तब्ध रह गई थी. फारूकी ने विरोधी कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक (0 रन) पर आउट किया था.
* विदेश में बंधक बनाई गई 21 वर्षीय लड़की के लिए संकटमोचक बने हरभजन सिंह, इस तरह कराई भारत वापसी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं