
AFG Captain on IND vs AFG ODI WC 2023: बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करने वाले अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप मैच से पहले मंगलवार को यहां कहा कि उनकी टीम स्पिनरों का सामना करने के मामले में काफी बेहतर है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तीन-तीन विकेट लिए थे, जिससे अफगानिस्तान धर्मशाला में 156 रन पर आउट हो गया था. शाहिदी ने उसे टीम के लिए एक खराब मैच करार देते हुए कहा कि उनके बल्लेबाज बुधवार को कुलदीप यादव की अगुवाई वाले भारतीय स्पिनरों से निपटने को तैयार है. अफगानिस्तान के पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं और राशिद खान और मुजीब उर रहमान नियमित रूप से नेट सत्र में गेंदबाजी करते हैं.
शाहिदी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम नेट सत्र में बेहतर स्पिनरों के साथ खेलते हैं. राशिद, मोहम्मद नबी , नूर अहमद और मुजीब को देखें, तो हम उन्हें हर दिन खेलते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि स्पिन गेंदबाजी खेलने में हमारी टीम कहीं बेहतर है.'' उन्होंने कह, ‘‘आप जानते हैं कि उस मुकाबले में हमने संघर्ष किया था, लेकिन एक मैच के आधार पर यह नहीं कह सकते कि हमारे बल्लेबाज स्पिनरों का सामना नहीं कर सकते. वह मैच अतीत की बात है और हम जानते हैं कि हम स्पिनरों को बेहतर खेल सकते हैं और हम अगले मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे.
''शाहिदी को यह अच्छे से पता है अफगानिस्तान की टीम सिर्फ अपने स्पिनरों के बूते टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकेगी. इसके लिए टीम के बल्लेबाजों को अपने खेल का स्तर बेहतर करना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा था कि बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम बेहतर क्रिकेट खेलेंगे. स्पिन गेंदबाजी विभाग में हम अच्छे हैं लेकिन सिर्फ एक विभाग से आप मैच नहीं जीत सकते. मैच जीतने के लिए हमें रन बनाने होंगे, बांग्लादेश के खिलाफ हम ऐसा नहीं कर सके थे.
'' इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान विराट कोहली और अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq vs Virat Kohli) के बीच हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर शाहिदी ने कहा, ‘‘भारत हमारे लिए घर की तरह है. हमने यहां काफी खेला है. भारत के लोग अफगानिस्तान की टीम को काफी पसंद करते हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैदान पर कोई भी खिलाड़ी आपा खो सकता है. इसे भारत और अफगानिस्तान ये जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिये. यह किसी के साथ भी हो सकता. आप देखेंगे की हमारी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी (सचिन) तेंदुलकर और (राहुल) द्रविड़ जैसे भारतीय खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं