रवि बिश्नोई को मिली भारतीय टीम में जगह, कुलदीप यादव की वापसी
कुलचा के नाम से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी एक बार फिर टीम इंडिया के लिए खेलती हुई नजर आने वाली है. कुलदीन यादव ने एनसीए में अपने घुटने के ऑपरेशन के बाद कड़ी मेहनत की और अब वे खेलने के लिए एकदम तैयार हैं.
- Posted by Vivek
- Updated: January 26, 2022 11:44 PM IST

हाईलाइट्स
- पहली बार टीम इंडिया में मिली जगह
- वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतयी टीम की घोषणा
- कुलदीप यादव की भी वापसी
युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में चुना गया जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने घुटने के आपरेशन के बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी की. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों से पता चला है कि कुलदीप यादव वापसी कर रहे हैं और रवि बिश्नोई वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए चुने गए हैं. रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे.''
यह भी पता चला है कि भुवनेश्वर कुमार को टी20 टीम में बरकरार रखा गया है लेकिन उन्हें वनडे टीम में नहीं चुना गया है. पूर्व कप्तान विराट कोहली को दोनों टीम में जगह दी गयी है. कोहली और रवि शास्त्री के युग में कुलदीप को विशेष प्राथमिकता नहीं दी गयी थी लेकिन अब वे टीम में तुरुप का इक्का बन सकते हैं. कुलदीप का पिछले साल घुटने का आपरेशन करवाया था.
रवि बिश्नोई अंडर 19 भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. अभी तक आईपीएल में पंजाब के लिए शानदार गेंदबाजी करते आए हैं जिसके दम पर ही उनको टीम में जगह मिलने की बात कही जा रही है. पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने कुल 23 मैचों में 24 विकेट हासिल किए हैं.
Senior leg-spinner Kuldeep Yadav makes comeback to India's white ball squad for home series against West Indies: BCCI sources
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2022
यह भी पढ़ें-फिटनेस टेस्ट में पास हुए रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए तैयार-रिपोर्ट
Promoted
कुलचा के नाम से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी एक बार फिर टीम इंडिया के लिए खेलती हुई नजर आने वाली है. कुलदीन यादव ने एनसीए में अपने घुटने के ऑपरेशन के बाद कड़ी मेहनत की और अब वे खेलने के लिए एकदम तैयार हैं. इससे पहले उनको रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान भी चुना गया था.
First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है