
Abu Dhabi T10 league: कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया में हर तरह के खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अबु धाबी टी-10 लीग (Abu Dhabi T10 league) का चौथा सीजन यूएई में 9 से 28 नवंबर के बीच खेले जाने की घोषणा की गई है. बता दें कि टी-10 लीग के आयोजनकर्ता ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि टी-10 लीग का प्रायोजक अल्डर प्रॉपर्टीज होगा और अबु धाबी पर्यटन विभाग, अबु धाबी खेल परिषद और अबु धाबी क्रिकेट मिलकर इसकी मेजबानी करने वाली है. टी-10 लीग (Abu Dhabi T10 league) का पिछला सीजन भी काफी सफल रहा था. पिछले सीजन में 124,000 फैन्स जायेद क्रिकेट स्टेडियम में मैच का लुत्फ लेने पहुंचे थे. साल 2019 में यह टूर्नामेंट कुल 10 दिनों तक चला था. टी-10 लीग में कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स शामिल हैं. वैसे इस लीग का आयोजन तभी होगा जब अबु धाबी सरकारी अधिकारी लीग के कराए जाने पर अपनी सहमती देंगी. बता दें कि टी-10 लीग का पहला सीजन 2017 में आयोजित हुआ था.
The Aldar Properties Abu Dhabi T10 is back!
— T10 League (@T10League) May 4, 2020
November, 2020
Zayed Cricket Stadium
Cricket's most exciting format returns to the UAE! #AbuDhabiT10@AldarTweets @AbuDhabiSC @VisitAbuDhabi pic.twitter.com/DAe6TLRUUN
पहले सीजन की बात करें तो इस लीग में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, इसके बाद 2018 में टीमों की संख्या बढ़कर 8 पहुंच गई है. 2019 सीजन में भी 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. अबतक तीनों सीजन में 3 अलग-अलग टीम टी-10 लीग की विजेता बनी है. इस टी-10 लीग में भारतीय पूर्व दिग्गज भी खेलते हुए दिखाई दिए हैं. जहीर खान (Zaheer Khan), लेग स्पिनर प्रवीण तांबे और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इस लीग में खेल चुके हैं.
आपको याद हो कि साल 2019 के सीजन में क्रिस लिन (Chris Lynn) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर धमाल मचाया था, लिन ने पिछले सीजन में 8 मैच खेलकर 371 रन बनाए थे. क्रिस लिग ने टी-10 लीग में 91 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली थी.
(इनपुट पीटीआई से भी)
VIDEO: कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं