
ICC T20I Ranking Ahead of IPL 2025: आईसीसी ने बुधवार को नई टी20 रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत की शान बढ़ा रहे हैं, जबकि गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या 252 अंकों के साथ ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. उनके बाद नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (233 अंक) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस (210 अंक) तीसरे स्थान पर हैं.
बल्लेबाजों की रैंकिंग
बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 856 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. भारत के अभिषेक शर्मा (829 अंक) दूसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के फिल सॉल्ट (815 अंक) तीसरे स्थान पर हैं. तिलक वर्मा (804 अंक) चौथे और सूर्यकुमार यादव (739 अंक) पांचवें स्थान पर हैं.
गेंदबाजों की रैंकिंग
वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707 अंक) पहले स्थान पर हैं. भारत के वरुण चक्रवर्ती (706 अंक) दूसरे स्थान पर हैं और उनसे सिर्फ 1 अंक पीछे हैं. इंग्लैंड के आदिल राशिद (705 अंक) तीसरे स्थान पर हैं. श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (700 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा (694 अंक) टॉप 5 में शामिल हैं. भारत के रवि बिश्नोई (674 अंक) छठे स्थान पर और अर्शदीप सिंह (653 अंक) नौवें स्थान पर हैं.
ऐसी है भारतीय टीम की स्थिति
भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ, क्योंकि टीम ने जनवरीफरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को जबरदस्त उछाल
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में 20 की बढ़त बना ली, जिससे उनके खिलाड़ियों को बड़ा फायदा मिला. टिम सिफर्ट 20 स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए. फिन एलेन 8 स्थान ऊपर आकर 18वें नंबर पर आ गए. गेंदबाज जैकब डफी, जिन्होंने दो मैचों में 6 विकेट लिए, 23 स्थान ऊपर चढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए. इस रैंकिंग से साफ है कि भारतीय खिलाड़ी अब भी शीर्ष स्थानों पर बने हुए हैं, लेकिन आगामी मैचों में उन्हें अपनी स्थिति और मजबूत करनी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं