विज्ञापन

"अभिषेक इस बात को गंभीरता से नहीं लेता, लेकिन...", लेफ्टी बैटर के पहले रणजी कप्तान हरभजन ने कह दी बड़ी बात

Harbhajan on Abhishek: हरभजन ने अभिषेक के शुरुआती फर्स्ट क्लास दिनों को याद करते हुए कई अहम बातों को खुलासा किया है

"अभिषेक इस बात को गंभीरता से नहीं लेता, लेकिन...", लेफ्टी बैटर के पहले रणजी कप्तान हरभजन ने कह दी बड़ी बात
Harbhajan Singh on Abhishek Sharma:
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को मुंबई के वानखेड़े में टीम इंडिया को मिली 150 रन से बहुत ही बड़ी जीत के बाद तमाम एक्सपर्ट्स अभिषेक शर्मा की बातें कर रहे हैं क्योंकि इस लेफ्टी ने सिर्फ 54 गेंदों पर 135 रन बनाकर सभी को गदगद कर दिया. अभिषेक शर्मा ने साल 2017 में पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास करियर का आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने भारत के लिए साल 2018 में अंडर-19 विश्व कप भी खेला. और तब के अभिषेक से लेकर आज के अभिषेक शर्मा को पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह ने बहुत ही बारीक नजरों से देखा है. 

"मैंने दोनों के नाम की सिफारिश की थी'

भज्जी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "यह टीम 2026 के टी20 विश्व कप के लिए तैयार है. इस टीम सूर्यकुमार ने इंग्लैंड को लक्ष्य का पीछा करते हुए भी मात दी, तो रनों का बचाव करते हुए भी मेहमान टीम को बुरी तरह से धो दिया. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो प्रतिद्वंद्वी टीम के चीथड़े उड़ा सकते हैं", उन्होंने कहा, "अभिषेक और गिल दोनों ने ही मेरी कप्तानी में फर्स्ट क्लास करियर का आगाज किया था. जब मैं कप्तान था, तो मैंने दोनों को ही टीम में जगह देने के लिए कहा था. अब मैं दोनों की ही प्रगति देखकर बहुत ही खुश हूं.'

"पता नहीं क्या खा रहा है अभिषेक?"

अपने समय के दिग्गज स्पिनर ने कहा, "मैं अभिषेक को नियमित  अंतराल पर बॉलिंग करते देखना चाहता हूं. जब वह पहले दिन आया था, तो मैंने कहा था कि वह अच्छा गेंदबाज है. उनकी सीम पोजीशन बहुत ही अच्छी है, लेकिन  वह इस पर बैटिंग जितनी मेहनत नहीं करता", भज्जी बोले, "मैं हमेशा ही यह कहता हूं कि वह अपनी बॉलिंग में सुधार कर सकता है. उसके भीतर अच्छा लेफ्ट-आर्म स्पिनर बनने की तमाम खूबियां हैं. उसके पिता ने उस पर बहुत ही कड़ी मेहनत की है. अभिषेक अपने परिवार को गौरवान्वित कर रहे हैं. निश्चित ही 37 गेंदों पर शतक बनाना आसान बात नहीं है. भाई ऐसा क्या खा रहा है ब्रेकफास्ट में?"

"यह गुण बनाता है अभिषेक को स्पेशल"

हरभजन ने कहा, "अभिषेक की निर्भीकता उन्हें बहुत ही खास खिलाड़ी बनाती है. वह किस भी फॉर्मेट में एक निर्भीक खिलाड़ी हैं. मैं उनकी प्रगति को देखकर बहुत ही खुश हूं. यह देखकर मुझे बहुत ही गर्व होता है कि गिल और अभिषेक दोनों ही पंजाब से आते हैं", उन्होंने कहा, " गिल और अभिषेक दोनों ही मेरे साथ ज्यादा मजाक नहीं करते. मैं नहीं जानता कि दोनों मेरे से क्यों डरते हैं. हो सकता है कि जब वे  दोनों साथ होते हैं, तो वे मजाक करते हैं, लेकिन जब मैं आता हूं, तो सीरियस हो जाते हैं. हो सकता है कि ऐसा सम्मान के कारण हो. तब मैं वहां से चला जाता हूं"
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: