
Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test: गाले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम जीत के करीब है. पाकिस्ता को जीत के लिए श्रीलंका ने 342 का टारगेट दिया है, ऐसे में पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक ने शतक जमाकर टीम को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया. अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) का यह छठा टेस्ट मैच है और इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर में दूसरा शतक जमा दिया है. बता दें कि जब अब्दुल्ला शफीक ने शतक लगाया तो दूसरे छोर पर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी मौजूद थे. ऐसे में 22 साल के युवा बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ कमाल करते हुए शतक ठोका तो नॉन स्ट्राइक पर मौजूद कप्तान बाबर की खुशी का ठिकाना न रहा. बाबर ने भी पूरे जोश के साथ अपने साथी बल्लेबाज का जश्न मनाया. बाबर ने ऐसी खुशी जाहिर कर बता दिया कि वो अपने साथी क्रिकेटर्स के परफॉर्मेंस पर हद से ज्यादा खुश हो सकते हैं.
* काउंटी क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर की 'फिरकी' बनी काल, बैटर मारना चाहता था स्टाइलिश शॉट, स्पिनर ने यूं उठाया फायदा- Video
* अपने डांस मूव से Virat Kohli ने इंटरनेट पर लगाई 'आग', 2 घंटे में 18 लाख लोगों ने किया LIKE
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
22 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज ने तोड़ा जावेद मिंयादाद का रिकॉर्ड
अब्दुल्ला शफीक ने शतकीय पारी खेलने को दौरान एक कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. शफीक पाकिस्तान की ओर से पहले 6 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए. ऐसा कर उन्होंने पाकिस्तान के महान बल्लेबाज रहे जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया मियांदाद ने अपने पहले 6 टेस्ट मैचों में कुल 652 रन बनाए थे.
Abdullah Shafique is already in an Elite Company. pic.twitter.com/OiDtvXd8F1
— Taimoor Zaman (@taimoorze) July 20, 2022
वहीं, अब शफीक ने मियांदाद (Javed Miandad) के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है. इस मामले में तीसरे नंबर पर सईद अनवर हैं. अनवर ने अपने पहले 6 टेस्ट मैचों में कुल 522 रन बनाए थे. बाबर की बात करें तो पाकिस्तानी कप्तान ने अपने पहले 6 टेस्ट मैच में कुल 300 रन बनाए थे. वैसे, बात करें पहले 6 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाया है तो वह कोई और नहीं बल्कि भारत के सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर ने 12 पारियों में कुल 912 रन अपने टेस्ट करियर के पहले 6 टेस्ट मैच में बनानें में सफल रहे थे.
अब्दुल्ला शफीक का रिकॉर्ड (चौथी पारी में 400 या उससे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज)
बता दें कि अब्दुल्ला शफीक टेस्ट मैच की चौथी पारी में 400 या उससे ज्यादा गेंद खेलने वाले दुनिया के पांचवें और पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. शफीक से पहले बाबर ने भी यह कमाल किया है. वहीं, माइक एथरटन. हर्बर्ट सटक्लिफ और सुनील गावस्कर भी टेस्ट क्रिकेट में यह कमाल कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं