
Babar Azam vs Abdul Razzaq: जब से पाकिस्तान टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा है, तब से पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान क्रिकेट की खूब आलोचना कर रहे हैं. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी पद से हटाने की भी मांग शुरू हो गई है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी पर भी निशाना साधा है. रज्जाक ने सीधे तौर पर कहा है कि "बाबर कौन सा नंबर वन बल्लेबाज है जो सीधा छक्का नहीं मार सकते हैं"
यह भी पढ़ें: "ऐसा कोई रास्ता नहीं कि भारत विश्व कप.." शोएब अख्तर ने भारत के खिताब जीतने को लेकर किया बड़ा दावा
यह भी पढ़ें: SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने World Cup में रचा इतिहास, ऐसा कमाल कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में Abdul Razzaq बाबर को लेकर ऐसी बातें कर रहे हैं. अब्दुल रज्जाक ने सीधे तौर पर कहा कि, मैंने तो पहले ही कहा था कि बाबर कौन सा नंबर वन बल्लेबाज है जो सीधा छक्का नहीं मार सकते हैं. आप देखिए बाबर जिस तरह से आउट हुए आप उनकी बॉडी का बैलेंस चेक कर ले और शॉट चेक कर लें. और आगे बॉलर कौन है जो पहला मैच खेल रहा है नूर अहमद.
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, " बाबर जिस गेंद पर आउट हुए वह गेंद आउट करने वाली नहीं थी. आप देखिए एक-एक गेंद की कितनी अहमियत होती है. उन्होंने 92 गेंद का सामना किया है और 74 रन बनाए हैं. अब जो ये 3 ओवर का अंतर है न उसने हमें डूबा दिया. रज्जाक ने कहा कि, अगर शादाब और इफ्तिखार के पास ज्यादा ओवर मिलते तो हम ज्यादा रन बना सकते थे."
Abdull Razzaq on Babar Azam innings Yesterday
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) October 24, 2023
Ye Konsa No 1 jisku Straight par Six nh maarna ata pic.twitter.com/wfoyS0Azlb
बता दें कि बाबर इस समय वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर है तो वहीं नंबर 10 पर इमाम उल हक काबिज हैं. अब पाकिस्तान की टीम अपना अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 अक्टूबर को खेलने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं