एबी डिविलियर्स का जवाब नहीं, बाउंड्री पर पकड़ा कैच और फिर दिखाई ऐसी चतुराई, VIDEO

एबी डिविलियर्स का जवाब नहीं, बाउंड्री पर पकड़ा कैच और फिर दिखाई ऐसी चतुराई, VIDEO

AB de Villiers ने मैच में एसेक्‍स को बल्‍लेबाज डेन लारेंस को कैच आउट करने में अहम योगदान दिया

खास बातें

  • फील्डिंग करते हुए ध्‍यान रखा, बाउंड्री रोप है कितनी दूर
  • रोप के बाहर निकलने से पहले कैच साथी को उछाल दिया
  • मैच में बल्‍लेबाजी में भी डिविलियर्स ने किया था धमाल
लंदन:

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)को 360 डिग्री बैट्समैन कहा जाता है. बल्‍लेबाजी के दौरान मुश्किल से मुश्किल शॉट एबी इतनी आसानी से लगाते हैं कि हर कोई उनका कायल हो जाता है. बात यहीं खत्‍म नहीं होती, क्रिकेट के हर क्षेत्र में एबी का जवाब नहीं. विकेटकीपिंग में उन्‍हें महारत हासिल हैं, जरूरत पड़ने पर वे गेंदबाजी करके अपनी टीम के लिए विकेट भी हासिल कर लेते हैं. फील्डिंग में भी डिव‍िलियर्स बेजोड़ हैं. उन्‍होंने कई बार फील्डिंग करते हुए छक्‍के के लिए बाउंड्री के बाहर जाती गेंद को कैच में तब्‍दील किया है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेलते हुए डिविलियर्स (AB de Villiers) के फील्डिंग कौशल से भारतीय फैंस अच्‍छी तरह वाकिफ हो चुके हैं. इंग्‍लैंड में टी20 ब्‍लास्‍ट 2019 (T20 Blast)में अपना पहला मैच खेलते हुए डिविलियर्स (AB de Villiers) ने एक बार फिर फील्डिंग में अपनी महारत दिखाते हुए अपनी टीम मिडिलसेक्‍स को एसेक्‍स के खिलाफ (Essex vs Middlesex) विकेट दिलाने में अहम योगदान दिया.(Amazing work from AB de Villiers in the field)

अक्षर पटेल की धमाकेदार पारी बेकार, वेस्‍टइंडीज 'ए' ने इंडिया 'ए' को 5 रन से हराया


सचिन तेंदुलकर के बारे में ICC ने पूछा ऐसा सवाल, नाराज हुए फैन..

इस मैच में एसेक्‍स के बल्‍लेबाज डेन लारेंस ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. बाउंड्री पर तैनात डिविलियर्स ने उनके कैच को लपकते हुए इस बात का पूरा ध्‍यान रखा कि बाउंड्री रोप से वे कितनी दूर हैं. कुशलता दिखाते हुए एबी (AB de Villiers) ने यह कैच पकड़ लिया लेकिन जब उन्‍होंने लगा कि कैच लपकते हुए वे बाउंड्री के बाहर निकल जाएंगे और यह शॉट छक्‍के में तब्‍दील हो जाएगा तो उन्‍होंने गेंद पर बाउंड्री पर ही पहुंचे अपने टीम के सहयोगी जॉर्ज स्‍कॉट की ओर उछाल दिया. स्‍कॉट ने बाद में इस कैच की औपचारिकता पूरी की. इस मैच में पहले बल्‍लेबाज करते हुए एसेक्‍स की टीम ने छह विकेट खोकर 164 रन का स्‍कोर बनाया. जवाब में खेलते हुए एबी डिव‍िलियर्स (AB de Villiers)ने 43 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की तूफानी पारी खेली. एबी की मिडिलसेक्‍स टीम ने मैच 7 विकेट से जीता.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: न्‍यूजीलैंड को हराकर इंग्‍लैंड पहली बार बना वर्ल्‍डकप चैंपियन