विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2023

"पहली बार IPL में देखा तभी...", डिविवियर्स ने की भविष्यवाणी, इस क्रिकेटर को बताया विश्व क्रिकेट का नया सुपरस्टार

AB de Villiers on Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार 171 रन की पारी खेलकर विश्व क्रिकेट (World Cricket) को चौंका दिया.

"पहली बार IPL में देखा तभी...", डिविवियर्स ने की भविष्यवाणी, इस क्रिकेटर को बताया विश्व क्रिकेट का नया सुपरस्टार
Yashasvi Jaiswal News

AB de Villiers on Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार 171 रन की पारी खेलकर विश्व क्रिकेट (World Cricket) को चौंका दिया. जायसवाल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया जा रहा है. जायसवाल भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 17वें बल्लेबाज बने तो वहीं डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज भी बने. जायसवाल ने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में 170 रन बनाए थे. वहीं, जायसवाल की शतकीय पारी ने यह साबित कर दिया कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं. कई दिग्गजों ने उनको लेकर भविष्यवाणी की है.

वहीं अब मिस्टर 360* के नाम से विख्यात एबी डिविलियर्स ने भी जायसवाल को भारतीय क्रिकेट का नया किंग बताया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर जायसवाल के बारे में बात करते हुए डिविलियर्स ने युवा क्रिकेटर को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया. 

डिविलियर्स ने कहा कि, "ऐसा रोज-रोज नहीं होता है जब कोई युवा बैटर पहले ही टेस्ट मैच में इतिहास बना दें और शतक लगाने में सफल हो जाए. मैंने उसे सबसे पहली बार आईपीएल में खेलते देखे था. उस देखकर मुझे एहसास हो गया कि उसके अंदर काफी संभावनाएं हैं और टैलेंट है. आप हमेशा ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं जो क्रीज पर कितना समय बिता सकता है, कितनी गेंदें उसने खेली है. यशस्वी ने क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की, उसने क्रीज पर समय  बिताया. जब वह बल्लेबाजी कर रहा था तो तेज गेंद उसे परेशान नहीं कर रही थी. यही नहीं स्पिन खेलने के समय भी जायसवाल काफी संयम में दिखे जो उन्हें सबसे अलग करता है."

एबी ने आगे कहा, "उसे खेलते हुए देखकर लगता था कि वह शॉट खेलने के लिए समय ले रहा है. ऐसा नहीं कि दूसरे खिलाड़ी की तरह से शॉट खेलने में जल्दबाजी है. वह काफी टैलेंटेड है और मुझे वह भारत का अगला सुपरस्टार लग रहा है. पहले ही टेस्ट में शतक लगाते हुए उसे देखना काफी अच्छा था.

जायसवाल ने अबतक केवल 16 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और कुल 2016 रन बनाने में सफलता हासिल की है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 84 के औसत के साथ रन बनाकर जायसवाल ने खुद को साबित किया है. 21 साल के जायसवाल ने 10 फर्स्ट क्लास सेंचुरी ठोके हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI 2nd Test: जायसवाल के बाद अब कप्तान रोहित इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू, ऐसा बन रहा प्लेइंग 11 का समीकरण
* 'शौक हो तो धोनी जैसा वरना ना हो' रांची में माही के घर में बाइक और कार का शोरूम देख वेंकटेश प्रसाद के उड़े होश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: