विज्ञापन

यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'धोनी', एबी डिविलियर्स के बयान ने मचाई खलबली

AB De Villiers on Next MS Dhoni: कौन है विश्व क्रिकेट का दूसरा एम एस धोनी, एबी डिविलियर्स ने उस खिलाड़ी के नाम बताकर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.

यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'धोनी', एबी डिविलियर्स के बयान ने मचाई खलबली
AB De Villiers Comparisons with MS Dhoni and batting challenges

Who is Next MS Dhoni, AB De Villiers react on it: पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने उस खिलाड़ी के नाम बताया है जिसे देखकर उन्हें धोनी की याद आती है. बता दें कि धोनी एक ऐसे विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर जाने गए जिनकी बल्लेबाजी देखकर फैन्स गदगद हो जाया करते थे. धोनी, डेथ ओवरों में गेंदबाजों के खिलाफ जिस अंदाज में आक्रमण किया करते थे, उस देखकर गेंदबाज के होश उड़ जाया करते थे. धोनी को  दुनिया का सबसे बेहतरीन हिटर बल्लेबाज़ माना जाता है. अब एबी ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जो धोनी की तरह बल्लेबाजी करता है. 

दरअसल, SA20 क्रिकेट लीग का तीसरा संस्करण 9 जनवरी को शुरू होने वाला है, जिसमें गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच सेंट जॉर्ज पार्क में रोमांचक ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा.  SA20 के ब्रांड एंबेसडर और पूर्व दिग्गज साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने  मीडिया से बात की और बातचीत के दौरान ही उन्होंने उस क्रिकेटर का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा धोनी मान रहे हैं. 

डिविलियर्स ने उस खिलाड़ी को लेकर कहा, " मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी जो सबसे अलग है, और जिसके बारे में मैंने अक्सर बात नहीं की है या अतीत में नियमित रूप से बात नहीं की है, वह है डोनोवन फेरेरा (Donovan Ferreira). यह चौंकाने वाली बात है कि उसके बारे में बात नहीं हो रही है. '

एबी ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन मैच विनर हैं. एक शानदार खिलाड़ी हैं.  वह मुझे एमएस धोनी की याद दिलाते हैं, और मैं यहां उनकी तुलना नहीं कर रहा हूं. लेकिन मैं कह रहा हूं कि डोनोवन मुझे उनकी याद दिलाते हैं.  वह गेंद को बहुत जोर से मारता है. उसकी नज़र बहुत अच्छी है, और उम्मीद है कि वह  आने वाले सीज़न में ऐसी ही बल्लेबाजी कर धमाल मचाएगा."

दिलचस्प बात यह है कि डिविलियर्स ने फरेरा की बल्लेबाजी शैली की तुलना धोनी की बल्लेबाजी शैली से की है. धोनी जिस अंदाज में गेंदबाजों पर हावी होते थे और डेल स्टेन और मिशेल स्टार्क जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाजों में डर पैदा करते थे. वैसी ही क्षमता फरेरा की बल्लेबाजी में दिखाई देती है. 

डोनोवन फरेरा, एक दमदार साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ हैं जो आगामी आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपये में खरीदकर शामिल किया था.  फरेरा इसके अलावा साउथ अफ़्रीका 20 लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की सहयोगी फ़्रैंचाइज़ी, जोबर्ग सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आने वाले हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: