
Ashutosh Sharma: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेले गए चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए मध्यप्रदेश के रतलाम में जन्मे 26 वर्षीय खिलाड़ी आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के जबड़े से जीत छीन ली. एक वक्त तक मैच पर लखनऊ का कब्जा था. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। लेकिन, आशुतोष शर्मा ने अपनी शानदार पारी से दिल्ली कैपिटल्स को एक विकेट से लखनऊ के खिलाफ 20वें ओवर में छक्का जड़ जीत दिला दी. उन्हें उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आशुतोष शर्मा की पारी ने फैन्स ही नहीं बल्कि पूर्व दिग्गजों का दिल भी जीत लिया है. एबी डिविलियर्स ने भी आशुतोष को लेकर बात की और खूब तारीफ की है.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी ने कहा, "कमाल की बल्लेबाजी, बहुत ही शांत रहकर आशुतोष ने यह पारी खेली. उसने दिखाया है कि उनके अंदर कितना टैलेंट है. उन्होंने जिस तरह का प्रेजेंस ऑफ माइंड रखकर रन बनाए हैं, उसने यह कमाल करके दिखाया है. 31 गेंद पर 66 रन उसने बनाए और मैच को फिनिश किया. आशुतोष ने मौके का फायदा उठाया और टीम को जीत दिलाई." वहीं, एबी डिविवियर्स ने आशुतोष शर्मा को 'आशुतोष चेजिंग गुरु" कहकर संबोधित किया.

दिल्ली कैपिटल्स ने 2025 में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया
आशुतोष शर्मा साल 2023 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ टी20 में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज 11 गेंदों में अर्धशतक लगाने के बाद सुर्खियों में आए थे. मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए 2018 में उन्होंने डेब्यू किया. 2024 में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया. उनकी बॉल-स्ट्राइकिंग क्षमताओं से प्रभावित होकर पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था. शर्मा ने पंजाब के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली. शर्मा के प्रदर्शन के दम पर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2025 में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं